Pages

click new

Monday, February 13, 2012

बॉस प्रशिक्षण में सिखे गये हुनर


क्राइम रिपोर्र्टर/ /राजपाल यादव (बाचावानी/ /टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क:-9303957483
toc news internet channal


बनखेड़ी ब्लॉक के अन्तर्गत पंचायत कामती में भाऊ साहब मृस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविन्द नगर एवं सहयोग जिला पंचायत के होशंगाबाद जनपद पंचायत बनखेड़ी के द्वारा कामती ग्राम बॉस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 20 वंशकारों की समाज के कारीगर जो कि गरीबी रेखा  में जीवन यापन करने वाले परिवारों को न्यास एवं शासन के योजना के अनुसार जनपद पंचायत के तत्वधान मे प्रशिक्षण रखकर समाज के उत्थान के लिए बॉस से अनेक प्रकार की डिजाइनों के समान निर्माण कर बताया गया कि यहां प्रशिक्षण इसलिए रखा गया कि शासन की मंशा है कि वंशकार समाज में अच्छे हुनर के कारीगर है, लेकिन अपनी कला का प्र्रदर्शन नहीं कर पाते। 

परंतु भाऊ साहब मृस्कुटे स्मृति लोकन्यास बॉस अनुसंधान केन्द्र के कारीगरों द्वारा सिखाया गया हुनर में मोबाइल स्टेंण्ड, कुर्सी, पेन स्टेण्ड, आदि समान प्रशिक्षण के दौरान अनेक प्रकार की कला सिखाने को मिली है। प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन में उतारकर कारीगर कहलाने वाली समाज के जन्मजात कारीगर छोटे है, लेकिन प्रशिक्षण सत्र में कारीगर बलीत पुर्वी ने बताया कि वंशकार समाज तो पहले बोहिया टुकनिया एवं सुना बनाते थे। प्रशिक्षण के बाद अपनी आय बढ़ाने के लिए मोबाईल स्टेण्ड, पेन स्टेण्ड बनाकर बाजार मे बेचने का कार्य करेगे। 

जिससे रोजगार प्राप्त होगा और परिवार की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा। लेकिन न्यास के प्रयास और शासन का सहयोग एवं योजना के अनुसार यहां ग्राम मे आकर ही हम लोगों को प्रशिक्षण देने का काम जो न्यास ने किया है। वो एक बहुत बड़ा काम में योगदान है। प्र्रशिक्षण मे सीखे गये कारीगर रामलाल ने कहां कहा बनखेड़ी क्षेत्र के के जितने भी वंशकार समाज को प्रशिक्षण दिया जाएगा वो एक अनूठी पहल होगी। और आज की मंहगाई के समय में एक व्यक्ति की कमाई से परिवार चलने वाला नहीं है। 

इसलिए परिवार के हर सदस्य को कारीगरी का काम आना चाहिए।  रंग बनाने का कार्य भी सिखाया गया उसमें भी कई प्रकार का प्राकृतिक रंग हरी पत्तियों से कलर जैसे गैंदा के फूल से रंग बनाना, चायपत्ती से कलर बनाना आदि हुनर सिखाये गये कारीगरों को दुकान से केमिकल वाला रंग खरीदने की जरूरत नहीं अब वो खुद अपने हाथ से बना कलर उपयोग करने के लायक हो गये है। और समाज के लोगों को एवं कारीगर कारीगर समाज को प्राकृतिक रंग को हुनर बताकर अधिक दाम में खरीदने वाला केमिकल्स का रंग का उपयोग बंद करने और अपने द्वारा बनाया गया कलर का उपयोग करने का प्रचार प्रसार करने के लिए सभी कारीगरों को प्रेरित करने का काम किया जावेगा।

इस प्रशिक्षण के अवसर पर संस्था के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास मोहरीर, कार्यकत्र्ता राजपाल यादव, माधवराव सिखाने वाले कारीगरों में संतोष ललीतपूर्वी, शिवदास, अशोक और जिला पंचायत सा जनपद पंचायत के ए.डि.ओ. गोविन्द सिंह पटेल जनपद व समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी का स्टॉफ का अच्छा सहयोग मार्गदर्शन रहा जो बनखेड़ी ब्लॉक में अनुठा कार्यक्रम था। 

No comments:

Post a Comment