Pages

click new

Tuesday, March 27, 2012

समय पर न्याय न मिलने से आजीवन न्यायालय परिसर से त्याग

तहसील प्रमुख // सत्य प्रकाश शर्मा  (खुरई// टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98268 55356
toc news internet channal

खुरई. सत्य प्रकाश शर्मा ख्ुारई सागर में विगत 26 वर्षों से टाईपिंग संबंधी कार्य करके अपना व परिवार का पालन पोषण करता था। पारिवारिक परिस्थति के कारण बाहर भिण्ड चला गया। जहां पर 12 वर्ष रहा और न्यायालय की अनुमति से काम किया। वर्ष 2005 में पुन: न्यायालय से अनुमति ली। मुझे दहलान में बिठाया गया। जहां पर बगैर अनुमति लिए अधिवक्ता एवं उनके लिपिक आकर बैठने लगे। रोकने पर मुझसे गाली गुप्तार, झगड़ा किया और बार रूम में बुलाकर अकारण ही डांटा भी लगाई। ऐसा कई बार हुआ मुझे मजबूर होकर जगह छोडऩी पड़ी मैं दहलान से खिसकता गया अब पूरी दहलान अतिक्रमण में है। सत्य प्रकाश ने अपनी कुर्सी, टेबिल खुले मैदान मे गेट के पास लगा ली। जहां पर छाया करते समय न्यायालीन निम्र श्रेणी कर्मचारियों ने मेरे पुत्रों के समक्ष अभद्र व्यवहार कर अपमानित किया। जिससे दुखित होकर आवेदन प्रभारी अधिकारी न्यायालय खुरई को दिया। लेकिन वापिस कर दिया और कुर्सी, टेबिल हटाने को कहा गया। चूंकि में हटते हटते हैरान परेशान हो गया और आजीवन न्यायालय परिसर खुरई में बैठकर काम न करने की शपथ ली है। जिस बाबत समय पर न्याय नहीं मिलने से मुझे  अकारण बेइज्जत होना पड़ा तथा न्याय की उम्मीद भी नहीं दिखी। इसलिए लिखित आवेदन उक्त संबंध में माननीय जिला एवं न्यायाधीश सागर को देकर किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही मेरे आवेदन पर न होने का लेख भी किया है।

No comments:

Post a Comment