Pages

click new

Friday, March 23, 2012

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने खड़ी गेंहू की फसल

प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र की बाउड्री वाल में गेंहू की फसल उगाई गई
ब्यूरो प्रमुख // जितेन्द्र अग्रवाल (हरदा // टाइम्स ऑफ क्राइम)  
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: : 80851 99183
toc news internet channal

प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र की बाउड्री वाल में गेंहू की फसल उगाई गई।
हरदा जिले से लगभग छ: किलोमीटर दूर ग्राम रन्हाई कला के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र की जमीन पर वही के कंपाउंडर ने गेंहू बो दिये। लगभग एक एकड़ की जमीन पर गेंहू खड़ा है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि उक्त कंपाउंडर ने नौकरी कितनी ईमानदारी के साथ की होगी। फिलहाल कंपाउडर का स्थानांतरण भी दूसरी जगह हो चुका है। फि र भी खड़ी फ सल की निगरानी करता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिये खेती को फायदे का सौदा बताने कि बात कही किसानों को तो जितना फायदा मिलना चाहिए उतना फायदा तो नही मिल रहा है, किंतु सरकारी जमीन पर सरकारी कर्मचारी द्वारा ही खेती कर डाली। रोड़ के किनारे बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किसी वरिष्ठ अधिकारी कि नजर नही पड़ी या फि र उक्त कर्मचारी को मौन स्वीकृती प्रदान कर दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जे.एस.अवास्या से टी ओ सी की सीधी बात
टी ओ सी- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कंपाउंड में गेंहू लहरा रहे है। 
सी एच एम ओ- इस बात कि मुझे जानकारी नही है, में बी.एम.ओ. द्वारा दिखवाता हूं। अस्पताल कि जगह कितनी है, या फिर अतिक्रमण कि जगह है।

टी ओ सी- खड़ी फसल का क्या करेंगे।  
सी एच एम ओ- फसल तो कटवाना पड़ेगी। नुकसान नही होने दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment