Pages

click new

Monday, April 2, 2012

लादेन की बीवियों को 45 दिन जेल की सजा


इस्लामाबाद।। ओसामा बिन लादेन की 3 बीवियों और दो बेटियों को पाकिस्तान में अवैध रूप से प्रवेश करने और रहने का दोषी पाए जाने के बाद 45 दिन जेल और 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। पाकिस्तान की कोर्ट ने सोमवार को यह सजा सुनाई और जल्द से जल्द इन सभी लोगों पाकिस्तान से भेज दिया जाए।

alt
उनके वकील मोहम्मद आमिर ने कहा, कारावास की सजा मार्च 3 से लागू हो गई है, जब ओसामा के परिवार को पाकिस्तान में अवैध तरीके से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सजा पूरी होने तक ये लोग इस्लामाबाद के अपने आवास में ही रहेंगे।
लादेन की बीवियां इस्लामाबाद के जिस विला में रह रही हैं उसे अधिकारियों ने 'छोटी जेल' घोषित कर दिया है। आवास के बाहर वकील आमिर ने बताया कि गृह सचिव को उनके जल्द से जल्द प्रत्यर्पण की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
लादेन की सबसे प्रिय और छोटी बीवी (तीसरी) अमल के भाई जकारिया अहमद अब्द अल-फतह ने भी सजा की पुष्टि की और कहा कि जज ने हर दोषी पर 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है।
फतह ने बताया कि कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि उनके प्रत्यर्पण के लिए जरूरी सभी कागजात तैयार कर लिए जाएं ताकि जल्द से जल्द उन्हें उनके देश भेज दिया जाए।
गौरतलब है कि लादेन की तीसरी बीवी यमन की है और बाकी दोनों बीवियां सऊदी अरब की हैं।

No comments:

Post a Comment