Pages

click new

Wednesday, April 11, 2012

सवाल पूछने के दस हजार और खबर छापने पर नोटिस भेज देता है निर्मल बाबा

सवाल पूछने के दस हजार और खबर छापने पर नोटिस भेज देता है निर्मल बाबा


आप कल्पना करिए कि अगर नया मीडिया या फिर जिसे आप सोशल मीडिया कहते हैं वह न होता तो निर्मल बाबा का क्या होता? 'टेलीवीजन मीडिया को पैसे के बल पर अपनी जेब में कर चुका निर्मल नरूला उर्फ निर्मल बाबा की पोलखोल इसी नये मीडिया की बदौलत हो पा रही है. नया मीडिया और सोशल मीडिया पर सक्रिय लोग नित नई जानकारियां निकालकर ला रहे हैं और निर्मल की व्यावसायिक गंदगी से रूबरू करवा रहे हैं.
लेकिन पैसे देकर प्रोग्राम बनानेवाले निर्मल बाबा की यह सच्चाई जब सामने आने लगी तो उसकी लॉ फर्म सेठ एसोसिएट्स नित नये नये नोटिस भेज रही है. इन खुलासों और निर्मल की गंदी सच्चाइयां सामने आने पर मीडियादरबार को निर्मल बाबा पहले ही नोटिस भेज चुका था अब उसने एक और वेबसाइट भड़ास4मीडिया को भी नोटिस भेजा है. साइट ने जानकारी दी है कि निर्मल बाबा की लीगल फर्म ने उसे भी नोटिस भेजा है. साफ है निर्मल के मैनेजर आनलाइन मीडिया को भी मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं.
लेकिन ठग निर्मल की एक सच्चाई और सामने आई है और वह यह कि निर्मल बाबा पैसे देकर सवाल पूछवाता था. हालांकि आज निर्मल दरबार में सवाल पूछने के पांच हजार वसूले जाते हैं और समागम में शामिल होने के दो हजार. लेकिन जब निर्मल ने धर्म का धंधा शुरू किया था तब कहानी दूसरी थी. तब नोएडा के जिस स्टूडियो में निर्मल बाबा अपने प्रोग्राम की शूटिंग करता था वहां पैसे देकर लोगों को बुलाया जाता था और सवाल पूछनेवालों को पांच से दस हजार रूपया दिया जाता था. निर्मल बाबा से सवाल पूछकर पैसा लेनेवाली एक ऐसी ही जूनियर आर्टिस्ट निधि ने खुलासा किया है कि निर्मल बाबा एक प्रोग्राम में सवाल पूछने के लिए दस हजार रूपये देता था.
बहराहल नित नई सच्चाईयों के सामने आने से जल्द ही इस बाबा का ढोंग खुलकर सामने आ जाएगा. तब तक कम से कम सोशल मीडिया और नये मीडिया में मुहिम बंद नहीं होनी चाहिए. देखना यह होगा कि निर्मल के खिलाफ जो सोशल नेटवर्कर और वेबसाइटें जंग का ऐलान किये घूम रहे हैं वे मैदान में डटी रहती हैं या फिर निर्मल बाबा उन्हें भी कर बल छल से पटाने में कामयाब हो जाता है.

sabhar - visfot.com

सीरिज की अन्य खबरें, आलेख व खुलासे पढ़ने के लिए क्लिक करें-

No comments:

Post a Comment