Pages

click new

Saturday, April 21, 2012

खुद बाबा पे कैसे आयेगी किरपा ?

पप्पू - "बाबा, मुझे रास्ता दिखाएँ
मेरी शादी नहीं हो रही, बहुत चिंतित हूँ!"
निर्......मल बाबा - बेटा आप करते क्या हो??
पप्पू - आप बताये शादी के लिए कौन सा काम उचित रहेगा??
निर्मल बाबा - तुम मिठाई की दूकान खोल लो!
पप्पू - बाबा वोह खोली हुई है, मेरे पिता की वोह दूकान है!
निर्मल बाबा - शनिवार के दिन दूकान 9 बजे तक खोला करो!
पप्पू - शनि मंदिर के पास ही मेरी दूकान है जिस वजह से मैं देर रात तक दूकान खोला रहता हूँ!
निर्मल बाबा - काले रंग के कुत्ते को मिठाई खिलाया करो!
पप्पू - मेरे घर में काले रंग का ही कुत्ता है जिसे मैं सुबह शाम मिठाई ही मिठाई खिलाता हूँ!
निर्मल बाबा - सोमवार को शिव मंदिर जाया करो!
पप्पू - मैं केवल सोमवार नहीं, हर दिन शिव मंदिर जाता हूँ!
निर्मल बाबा - भाई-बहन कितने है???
पप्पू - बाबा, आपके हिसाब से शादी के लिए कितने भाई बहन होने चाहिए!
निर्मल बाबा - दो भाई और एक बहन!
पप्पू - बाबा मेरे सच में दो भाई और एक बहन है!
निर्मल बाबा - दान किया करो!
पप्पू - बाबा मैंने अनाथ-आश्रम खोल रखा है और उचित दान करता रहता हूँ!
निर्मल बाबा - बद्रीनाथ कितनी बात गए हो?
पप्पू - बाबा, आपके हिसाब के शादी के लिए कितनी बार बद्रीनाथ जाना चाहिए???
निर्मल बाबा - कम से कम २ बार!
पप्पू - मैं भी दो बार ही गया हूँ!
निर्मल बाबा - अच्छा, नीले रंग की शर्ट जाएदा पहना करो!
पप्पू - बाबा, पिछले चार साल से मैं नीले रंग की शर्ट पहन रहा हूँ कल ही धोले के लिए उतारी थी आज सूखते ही दुबारा पहन लूँगा, और कोई उपाए??
निर्मल बाबा - माँ-बाप की सेवा करते हूँ!
पप्पू - माँ बाप की इतनी सेवा की कि दोनों सीधे स्वर्ग चले गए!!
बाबा एक सवाल पूछूं?
निर्मल बाबा - हाँ, जरुर!
पप्पू - बाबा, जरा ध्यान से देखिएगा कि मेरे माथे में p लिखा हुआ है?
निर्मल बाबा - नहीं!
पप्पू - तो बाबा, हो सकता है कि या तो आपके पास समय ज़्यादा है,
जो बैठ के लोगो को मूर्ख बनाते हो या इन बैठे हुए सभी लोगो के पास पैसा ज़्यादा है
जो 2-2 हजार का टिकट लेके मूर्ख बनने यहाँ आ गए??
वैसे एक बात और कह देता हूँ बाबा!
निर्मल बाबा- हाँ क्या??
पप्पू - मैं पहले से शादी शुदा हूँ और दो बच्चों का बाप भी! वो तो यहाँ से
गुजर रहा था तो सोचा थोड़ा टाइम पास करता चलूँ !!
पर एक सलाह आपको भी है !
बाबा- क्या??
पप्पू- ये जो मीडिया वाले पड़े हैं आपके पीछे. परचे दर्ज हो गए थानों में, इसका उपाय मेरे पास है!!
बाबा- वो क्या?? जल्दी बताओ!!
पप्पू - दुकानदारी समेटो और घर बैठो आराम से. पैसे और आयें न आयें, किरपा आ जायेगी. 
बाबा- वो कैसे??
पप्पू- जनता की पिटाई से बच जाओगे, गिरफ्तारी टल जाएगी!! 



(एक फेसबुक मित्र की कलम से)

No comments:

Post a Comment