Pages

click new

Tuesday, April 24, 2012

कलमवीरों का हंसी ठिठोली में सम्मान

 कलमवीरों का हंसी ठिठोली में सम्मान

भोपाल से विनय जी. डेविड की रिपोर्ट 09893221036

नई सदी की पहली होली जो इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किग जर्नलिस्टस (ifwj) ने भोपाल में 24 मार्च 2012 को भाई चारा मजबूत करने के लिए पत्रकार भवन में आयोजित किया।








हंसी ठिठोली में सम्मान किया
हंसी ठिठोली 2012 वाकई में उन पत्रकारों को संजोकर उनको सम्मानित किया। जिसकी चर्चा भोपाल में दौड़ पड़ी है वहीं स्वर्गीय पत्रकार साथियों के परिवारों को सम्पर्क किया जिसको उक्त कार्यक्रम में सम्मानित किया है उनके नाम स्वर्गीय प्रेम बाबू श्रीवास्तव, स्वर्गीय धन्नालाल शाह, स्वर्गीय त्रिभुवन यादव, स्वर्गीय मोदी जी, स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद गुप्ता, स्वर्गीय ध्यान सिंह तोमर, स्वर्गीय जगत पाठक, स्वर्गीय सत्यनारायण श्रीवास्तव एवं जिनका दूर दूर तक पत्रकार भवन से नाता नहीं रहा स्वर्गीय पवन विद्रोही, स्वर्गीय शोभाराम श्रीवास्तव को सम्मानित किया जायेगा। खास बात यह है कि इन आयोजकों ने वाकई में पत्रकारिता का डन्का बजाने वाले कमलवीरों का हंसी ठिठोली का पात्र बना दिया है। मजाक मजाक में ही उनको हंसी ठिठोली में उड़ा दिया। इन पत्रकारों के परिवार वालों ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि कलम की आहूति देने वाले पत्रकार भवन के लिए श्रम करने वालो को ऐसा मजाकियां सम्मान मिले। वहीं अपनी आहूलादित क्षणों को परिजनों के साथ सजोना और दुख दर्द को बांटना चाहते है।

कलम वीरों का मान-अपमान
क्या वाकई में इन लोग का सोच है जो उन कलमवीर पत्रकारों का सम्मान किया है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि 14 सालों तक कलमवीरों की याद भी नहीं आई और आई तो हंसी ठिठोली जैसे कार्यक्रम के तहत जो महामूर्ख सम्मेलन जैसा लगता है। आप उन कलमवीरों का मान या अपमान आप स्वयं परखे और जिनके नाम चयन किये है उनके परिवार वाले।

No comments:

Post a Comment