संभवत लुट की नियत से महिला की हत्या की गई हे ! सुचना मिलने पर सयोगितागंज पुलिस ने मोके पर जाकर जाँच शुरू की ! घटना आज सुबह की है , जब व्हाइट चर्च कालोनी के एक घर में महिला की खून से लथपथ लाश मिली ! लाश मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फेल गयी ! सुचना मिलते ही फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी मोके पर पहुचे ! मृतका की पहचान फायनेंसर प्रदीप दोसी की पत्नी सरोज दोसी के रूप में हुई है !बदमाशो ने घर में घुसकर सरोज दोसी का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी ! उनका शव घर में डबलबेड पलंग के निचे मिला अलमारिया खुली हुई थी और पूरा सामान बिखरा पड़ा था ! इससे आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट की नियत से ये ह्त्या की गई हे ! इंदौर में अपराधियों के होसले इतने बुलंद हो गए हे दिनदहाड़े हत्या करने में भी नहीं चुकते ! फिलहाल पुलिस जाँच के नाम पर अपनी खानापूर्ति में जुट गयी हे !
No comments:
Post a Comment