Pages

click new

Sunday, June 17, 2012

रायसेन तहसील में तहसीलदार की पिटाई (वीडियो )

रायसेन तहसील में तहसीलदार की पिटाई (वीडियो )  
वीडियो में देखिए तहसीलदार की पिटाई

भोपाल । मध्य प्रदेश के रायसेन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार पर रिश्वतखोरी आरोप लगाया और मारपीट की.
वाक्या दरअसल यूं हुआ कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक कार्यकर्ता नितिन मालवीय मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने कार्यालय पहुंचा. नितिन ने आरोप लगाया है कि सर्टिफिकेट बनाने के एवज में उससे तहसीलदार ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.
इंकार करने पर तहसीलदार और महिला कर्मचारी ने उसके साथ मारपीट की.
तहसील के कार्यलय में जो हुआ वह अंदर की बात थी बाहर वालों को सच्चाई पता नहीं थी और इसी बात का फायदा उठाकर नितिन ने तमाम भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बुलाकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर हंगामा काटा इतना ही नहीं मोर्चा कार्यकर्ता कानून को भी अपने हाथ में लेने से भी पीछे नहीं हटे और चक्काजाम कर डाला, जैसे-तैसे करके प्रशासनिक अधिकारियों ने मामला संभाला.
सहारा समय'' जो तस्वीरें सामने लाया है उसने सब साफ कर दिया है. राजस्व अधिकारी के साथ मारपीट करना मोर्चे की गुंडागर्दी को सबित करता है.
अगर उनसे रिश्वत मांगी भी गई थी, तो तहसीलदार की शिकायत बड़े अधिकारी से भी की जा सकती थी. इस तरह कानून को अपने हाथ में लेकर मोर्चे के कार्यकर्ता आखिर सबित क्या करना चाहते थे क्या कानून उनकी जेब में है. 

No comments:

Post a Comment