Pages

click new

Saturday, June 9, 2012

गडकरी ने भाजपा को रामदेव के चरणों में डाल दिया है : दिग्विजय

Written by शेष नारायण सिंह      
नितिन गडकरी और रामदेव व्यापारिक हित साध रहे हैं : नई दिल्ली : कांग्रेस के महामंत्री दिग्विजय सिंह ने योग शिक्षक रामदेव पर फिर हमला बोला है. उन्होंने रामदेव से अपील की है कि काले धन के बारे में अभियान चलाना बहुत सही काम है लेकिन रामदेव को सबसे पहले अपने काले धन के बारे में जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि रामदेव के बारे में अब तक उन्होंने जो कुछ भी कहा सब सही साबित हुआ है. उनके खिलाफ काला धन रखने और टैक्स की चोरी के मामले लंबित हैं. उनके एक सहयोगी पर चार सौ बीसी और हेराफेरी का केस चल रहा है और अपने ऊपर से सरकारी एजेंसियों का ध्यान हटाने के लिए वे सरकार के खिलाफ उल्टी सीधी बात करते हैं.


दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी का भी मखौल उड़ाया और कहा कि जब श्री गडकरी ने रामदेव के चरण छुए उसी वक़्त नितिन गडकरी की राजनीति की गहराई का पता लग गया. दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि नितिन गडकरी और रामदेव दोनों ही व्यापारी हैं और नितिन गडकरी ने अपने व्यापारिक हितों को साधने के लिए अपनी पार्टी को राम देव के चरणों में डाल दिया है. यह काम नितिन गडकरी और बीजेपी के चाल चरित्र और चेहरे को एक बार फिर उजागर करता है. बीजेपी यह भी पता चला है कि रामदेव ने भारत छोडो दिवस के दिन ९ अगस्त को दिल्ली में फिर भीड़ जुटाने की योजना बनायी है. उसके बाद उनको भारी प्रचार मिलेगा. लेकिन उसके साथ साथ ही दवा बेचने की उनकी नई दुकानों के खुलने की घोषणा भी होने वाली है.

कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कल रामदेव के बारे में कुछ सहानुभूति पूर्ण बयान दिया था. उसके बाद लगने लगा था कि कांग्रेस अब रामदेव को बहुत नाराज़ नहीं करना चाहती. लेकिन आज दिग्विजय सिंह का यह बयान हालत को और भी कन्फ्यूज़ कर देता है. दिल्ली के राजनीतिक दरबारों में राम देव की स्वीकार्यता बढ़ रही है. बीजेपी के अध्यक्ष तो खुले आम उनके चरणों की वंदना कर रहे हैं जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेता अजित सिंह भी अब खुल कर रामदेव के समर्थन की बात करने लगे हैं. एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कृषि मंत्री शरद पवार भी रामदेव के समर्थकों में शामिल हो गए हैं. हालांकि रामदेव के साथी अन्ना हजारे के एक कथित समर्थक ने उन्हें अपमानित किया था. अन्ना के लोग केंद्र सरकार में जिन मंत्रियोंको भ्रष्ट बताया है उसमें शरद पवार का नाम भी है. ऐसी हालत में दिल्ली में बात बहुत ही अजीबोगरीब तर्कों के दायरे में घूम रही है. एनसीपी के एक नेता ने कहा कि अब राम देव अपनी औकात पर आ जायेंगे क्योंकि अब वे राजनीतिक नेताओं के दरवाजों पर नज़र आयेंगे और दिल्ली में नेताओं के इर्द गिर्द चक्कर काटने वालों की क्या हालत होती है, यह सभी जानते हैं.



लेखक शेष नारायण सिंह वरिष्‍ठ पत्रकार तथा स्‍तम्‍भकार हैं. वे एनडीटीवी, जागरण, जनसंदेश टाइम्‍स समेत कई संस्‍थानों में वरिष्‍ठ पदों पर रह चुके हैं. इन दिनों दैनिक देश बंधु को वरिष्‍ठ पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

No comments:

Post a Comment