Pages

click new

Sunday, July 15, 2012

यशवंत की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन होगा तेज : कुमार मधुकर


भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत की गिरफ़्तारी के विरोध में भांडा फोड़ इंडिया के ग्रुप एडिटर कुमार मधुकर दर्जनों पत्रकारों के साथ दिल्ली से गुडगाँव पहुंचे. जहाँ स्थानीय पत्रकारों की बैठक बुलाकर यशवंत की गिरफ़्तारी के विरोध में पूरी ताकत से आन्दोलन तेज करने का फैसला लिया. बैठक में पत्रकारों का कहना था कि आन्दोलन से पहले एक और बैठक दिल्ली स्थित होटल मोनार्क में सोमवार को बुलाई जायेगी. इसमें आन्दोलन के लिए दिन तिथि निश्चित होगी. साथ ही आन्दोलन स्थल जंतर-मंतर या वोट क्लब पर किया जाए इस पर गहन विचार-विमर्श होगा.

बैठक की अध्‍यक्षता भांडा फोड़ इंडिया के ग्रुप एडिटर कुमार मधुकर कर रहे थे. उन्‍होंने स्पष्‍ट किया कि यशवंत की गिरफ़्तारी के विरोध में चुप बैठने वाले नहीं हैं. आन्दोलन को और तेज करेंगे. षडयंत्रकारियों का कपड़ा उतार कर नंगा किया जाएगा. पत्रकार संघ अध्‍यक्ष हरि शंकर ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकार होते हुए भी कापड़ी ने जो काम किया है वो कतई अच्‍छा नहीं है. इसका प्रतिकार सभी पत्रकार पूरी ताकत झोंक कर करेंगे.

इस फैसले पर वरिष्ठ पत्रकार दिल्ली से अमरेश कुमार तिवारी, राजू सजवान, अवधेश, एनएन झा, नॉएडा से विनय सिंह, फरीदाबाद से अजेश, गुडगाँव से ब्रज मोहन, सत्यदेव शर्मा, परमिंदर के अलावा दर्जनों पत्रकारों ने अपनी सहमति जताई. अगली बैठक दिल्ली स्थित होटल मोनार्क में आगामी सोमवार को होगी. संभावना है कि इस बैठक में पटना, लखनऊ, रांची, कानपुर, चंडीगढ़ के अलावा एनसीआर के पत्रकार भी उपस्थित रहेंगे.

No comments:

Post a Comment