Pages

click new

Thursday, July 12, 2012

वरिष्‍ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्‍तव बने प्रतिदिन अखबार के सहायक संपादक


वरिष्‍ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्‍तव को महाराष्‍ट्र के अमरावती से प्रकाशित विदर्भ के नम्‍बर वन हिंदी दैनिक 'प्रतिदिन अखबार' में सहायक संपादक नियुक्‍त किया गया है. उन्‍होंने अपनी जिम्‍मेदारी संभाल ली है. इससे पहले वे आंध्र प्रदेश के निजामाबाद से प्रकाशित हिंदी दैनिक 'स्‍वतंत्र वार्ता' में स्‍थानीय संपादक थे. प्रतिदिन अखबार का प्रका‍शन पिछले बीस सालों से हो रहे हैं. इस अखबार के संस्‍थापक संपादक नानक आहूजा हैं. यह समूह मराठी दैनिक 'वृत्‍त केसरी' का भी प्रकाशन करता है.

मूल रूप से यूपी के फैजाबाद के रहने वाले प्रदीप श्रीवास्‍तव की शिक्षा दीक्षा बनारस से हुई है. पत्रकारिता में स्‍नातक तथा अर्थशास्‍त्र में स्‍नातकोत्‍तर प्रदीप ने करियर की शुरुआत सन 1986 में बनारस में आज अखबार से की थी. इसके बाद करनाल से प्रकाशित विश्‍व मानव, गुड़गांव से प्रकाशित जनसंदेश एवं सांध्‍य जनसंदेश, गुवाहाटी से प्रकाशित उत्‍तरकाल में वरिष्‍ठ पदों पर अपनी सेवाएं दीं. इसके बाद महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद से प्रकाशित हिंदी दैनिक 'देवगिरी समाचार' में फीचर संपादक तथा कार्यकारी संपादक के रूप में अपनी सेवाएं दी. यहां से इस्‍तीफा देने के बाद 1999 में पुणे से प्रकाशित 'आज का आनंद' में वरिष्‍ठ सहयोगी संपादक के रूप में जुड़ गए. इसके बाद 2000 में निजामाबाद से प्रकाशित स्‍वतंत्र वार्ता से जुड़ गए थे.

No comments:

Post a Comment