Pages

click new

Saturday, August 11, 2012

निर्मल बाबाः कोर्ट ने पूछा, अब तक क्या कार्रवाई की गई

toc news internet channal
11 अगस्त 2012 नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने भक्तों पर ईश्वर की कृपा बरसाने का दावा करने वाले निर्मल बाबा के खिलाफ एक नागरिक की शिकायत पर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब कर पूछा है कि अब तक क्या कार्रवाई की गई। निर्मल बाबा पर धोखाधड़ी और विश्वास ताड़ने का आरोप लगाया गया है।

महानगरीय दंडाधिकारी नीरज गौड़ ने पुलिस से, अधिवक्ता प्रेम शंकर शर्मा की शिकायत पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट (एटीआर) दाखिल करने को कहा। शर्मा ने निर्मल बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

मुश्किल में निर्मल बाबा, टीवी कार्यक्रमों के खिलाफ याचिका

अदालत ने इस सप्ताह की शुरुआत में पारित अपने आदेश में कहा था, "सम्बंधित पुलिस थाने के एसएचओ से एटीआर तलब की जाती है।" इस आदेश की प्रति उपलब्ध कराई गई। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 सितम्बर तय की है।

No comments:

Post a Comment