Pages

click new

Friday, August 10, 2012

फिजा के घर से मिली करोड़ों की संपत्ति


हरियाणा की पूर्व सहायक महाधिवक्ता और चांद की फिज़ा नाम से मशहूर हो चुकी अनुराधा बाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मोहाली पुलिस ने गुरूवार को उसके घर से लगभग 92 लाख रूपए की नकदी तथा डेढ़ किलो सोने और हीरों की ज्वैलरी बरामद की

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस की एक टीम ने फिजा के सैक्टर 48 स्थित 417 नम्बर कोठी की तलाशी ली तथा इस दौरान उसे एक सूटकेस से 92 लाख रूपए नकद तथा अल्मारी से डेढ़ किलो वजन की सोने और हीरों की ज्वैलरी बरामद की। उन्होंने बताया कि फिजा के घर से अपराध विज्ञान विशेषज्ञों ने फिंगर प्रिंट लिए हैं।

पुलिस ने उसके घर तथा कारों में रखे खाद्य पदार्थो सैंपल लिए हैं तथा इनके अलावा फिजा के मोबाइल फोन से प्राप्त काल डिटेल की जांच की जा रही है। भुल्लर के अनुसार इस मामले में अभी तक सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं। इसके अलावा विसरा रिपोर्ट आनी बाकी है तथा इससे मामले में अहम सुराग मिल सकते हैं।
PHOTOS:फिजा के घर का कोना- कोना छान मारा  पुलिस ने
PHOTOS:फिजा के घर का कोना- कोना छान मारा  पुलिस ने
PHOTOS:फिजा के घर का कोना- कोना छान मारा  पुलिस ने

PHOTOS: फिजा की कोठी से निकला नया राज, संपत्ति ने खड़े किए सवाल
PHOTOS: फिजा की कोठी से निकला नया राज, संपत्ति ने खड़े किए सवाल
PHOTOS: फिजा की कोठी से निकला नया राज, संपत्ति ने खड़े किए सवाल
PHOTOS: फिजा की कोठी से निकला नया राज, संपत्ति ने खड़े किए सवाल

No comments:

Post a Comment