Pages

click new

Monday, August 6, 2012

पर्चे बटवाकर पत्नी के चरित्र पर लगाया लाँछन का आरोप


पर्चे बटवाकर पत्नी के चरित्र पर लगाया लाँछन का आरोप लोगों ने युवक को पकडक़र किया पुलिस के हवाले

प्रतिनिधि // उदय सिंह पटेल (सिहोरा // टाइम्स ऑफ क्राइम) 
प्रतिनिधि से संपर्क :- 9329848072
toc news internet channal

सिहोरा .उल्लेखनीय है कि पति द्वारा पर्चे बंटवाकर संविदा शिक्षक पत्नी के चरित्र पर लाँछन लगाने का मामला सामने आया पति ने पहले पत्नी के स्कूल वाले गांव में पर्चें बंटवाये। बाद में उसकी स्नेह नगर निवासी बहन के घर के आस-पास विगत सप्ताह पर्चें बंटवाये। गौरतलब है कि जब पति द्वारा पर्चें बांटे जा रहे थे तभी महिला की भांजी की नजर युवक पर पड़ी। तब भांजी ने लोगों की मदद से युवक को पकड़ा और मदन महल थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उक्त आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि बालाघाट निवासी 30 वर्षीय महिला ने बताया कि वह संविदा शिक्षक है उसकी शादी जून 2005 में मझौली निवासी अनिल साहू से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से उसका पति उसे मानसिक व शारिरीक रूप से प्रताडि़त करता था और सन् 2006 में अनिल ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह महिला अपनी माँ के साथ तिलवारा के पास रहने लगी। महिला के परिजन ने अनिल व उसके परिजनों को समझाने का भरपुर प्रयास किया किन्तु अनिल तलाक लेने पर अमादा था। उसने पत्नी के खिलाफ कोर्ट में तलाक का केस लगाया किन्तु कोर्ट ने मार्च 2012 में उक्त प्रकरण खारिज कर दिया। तब से अनिल दूसरी शादी करने के फिराक में था। उक्त खबर सुनकर महिला अपने परिजन क साथ मझौली पहुंची तो आरोपी ने पत्नी व उसक परिजनों के साथ मारपीट की और थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।  स्कूल के आस-पास पर्चें बंटवाये- महिला के अनुसार उसके पति अनिल ने उस गांव में पर्चें बंटवाये जहां स्कूल है तथा अनिल के कहने पर मझौली निवासी रामस्वरूप ने महिला कि बहिन के घर के आस पास पर्चें बांटे। पर्चें में उक्त महिला के अवैध संबंध जीजा तथा एक पुलिस आरक्षक से होना बताया है। पुलिस ने रामस्वरूप को गिरफ्तार मामला विवेचना में लिया गया है। 

No comments:

Post a Comment