Pages

click new

Thursday, September 20, 2012

अधिकारियों की सांठ गांठ से एक गरीब छोटे पत्रकार को पिटवाया


अधिकारियों की सांठ गांठ से एक गरीब छोटे पत्रकार को पिटवाया

तहसील प्रमुख // सत्य प्रकाश शर्मा  (खुरई // टाइम्स ऑफ क्राइम) 

तहसील प्रमुख से संपर्क:-98268 55356

toc news internet channal

खुरई. दिनांक 10/9/2012 के सुबह 8.30 बजे की बात है कि गरीब सत्यप्रकाश शर्मा पूजा अर्चना कर मंदिर के लिए दर्शनों हेतु निकला व अपना वाहन घर से बाहर निकाला ही था कि पूर्व नियोजित योजना के अन्र्तगत शहर के नटवर लाल हेमंत गोस्वामी की सह से सचिन गोस्वामी व इसके भाई नाम पता नहीं पिता श्री दयाशंकर गोस्वामी परिवार सहित एवं अनिल सिंह कृषि विभाग का अधिकारी हैं ने मोहल्ले में गंदी तरह-तरह की राजनीति करने वाले ओ. एन. अस्थाना उसके पुत्र आदित्य अस्थना, राहुल सोनी, पार्षद रविन्द्र चौरसिया सहयोगियों सहित एक राय होकर पूर्व से अपमानित बेइज्जत किया जाता रहा है और गरीब को अपनी मजदूरी का व्यवसाय अपनी अपनी पहुंच दिखाकर मौखिक विरोध करके नहीं करने दिया जा रहा हैं प्रताडि़त कर आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है इसी तारतम्य में उक्त दिनांक को मोहल्ले की ही बात है कि आवेदक 160, शर्मा गली शर्मा वार्ड खुरई का स्थाई निवासी हैं इसी मोहल्ले में केवल एक मकान छोडक़र एक कृषि विभाग का अधिकारी है या कर्मचारी है

इस गरीब को पता ही नहीं है निवासरत हैं जिनसे इस गरीब का कोई लेना देना तक नहीं हैं अकेला अपने परिवार के साथ रहता है उक्त दिनांक को गरीब अपने घर से नहा धोकर निकला अपना वाहन निकाला और जाने ही वाला था कि उक्त लोग आवेदक के मकान के सामने बांयी ओर तिगड्डा पर खड़े थे आवेदक गरीब के उपर अधिकारी अनिल सिंह से जले पर नमक छिडक़वाया और पूछा पंडित क्या हाल हैं तो गरीब आवेदक ने कहा कि ऐंसी तैसी तो करवा दी अब हाल चाल पूछते हो आवेदक ने कहा कि विरोधियों ने मादर चोदों ने उल्टे सीधे आरोप लगाकर कचहरी परिसरों में नहीं बैठने दिया इसी बात पर सचिन गोस्वामी जो कि इस अधिकारी का गाड़ी साफ  करता हैं व निकलवाता है व साथ में खेलता भी है और इस अधिकारी का घर तक का रखवाला हैं ने आकर इस गरीब आवेदक के बांये गाल में चांटा मार दिया जिससे आवेदक का चस्मा जाकर दिवाल में लगा और फूट गया मैं गरीब आवेदक चांटा लगते ही अपने घर के अंदर गया और लाठी उठाकर मारना चाही लेकिन उक्त सभी एक राय थे इसलिए माहौल देखकर नहीं मारी इसके भाई जिसका कि आवेदक गरीब नाम तक नहीं जानता है ने अपने लगभग 200 मीटर दूरी से भागकर आवेदक की लात घूंसों से पिटाई अकारण ही कर दी।

इस गरीब आवेदक को पूरे मुहल्ले वालों के सामने अपमानित बेेइज्जत अकारण ही किया गया हैं अनिल सिंह आवेदक के हाथ पकड़े रहा और सचिन व उसका भाई मारता रहा है सचिन ने जैसे ही मारने को चप्पल उठाई तो मोहल्ले के ही बृजमोहन मिश्रा ने रोका व बीच बचाव किया तथा मोहल्ले के सभ्रान्त एवं प्रतिष्ठित श्री आर.आर.पटेल साहब ने मुझ गरीब आवेदक से घर जाने को कहा किन्तु फिर भी आवेदक गरीब इन लोगों से अकेला ही लड़ता झगड़ता रहा तथा मारने का कारण पूछता रहा जिसे मुहल्ले के लोगों के सामने कुछ भी नहीं बताया और बुरी बुरी गालियां एवं धमकियां देकर रिपोर्ट करने को कहा तथा यह भी कहा कि मादरचोद इस शहर में नहीं रहने देंगे मैंने गरीब ने अनिल सिंह से कहा कि हमें क्यों पिटवाया तो बोला कि हमने नहीं पीटा यह क्या कम हैं अब हम भी पीटेंगे और मोहल्ले में नहीं रहने देंगे आवेदक गरीब चूंकि सीधा साधा अपने काम से काम रखने वाला मेहनत मजदूर पेशा व्यक्ति है जिसे उक्त लोग अकारण ही बिना किसी शिकायत शिकवा के विगत कई वर्षो से एक राय होकर हैरान परेशान कर रहे हैं मारपीट कर रहे हैं पागल घोषित कर दिया हैं अधिकारियों के पास जाकर छबि खराब कर दी है व करने में लगे हुए हैं।

तहसीलदार महोदय खुरई का इस कृषि अधिकारी के यहां आना-जाना तक हैं जो अकारण ही इस भाजपाई गोस्वामी परिवार एवं शहर के तमाम सहयोगियों का षडय़ंत्र हैं इस गरीब छोटे से पत्रकार को अधिकारी व उनके दलाल सहयोगी चारों तरफ नुकसान पहुंचा रहे हैं। अकारण ही गरीब को बर्बाद करने पर उतारू हैं जबकि इस गरीब ने इन लोगों का कुछ भी नहीं बिगाड़ा। ओ.एन.अस्थाना कह रहे थे कि तूने हमारे लाड़ले आदित्य एवं उसके लाड़ले राहुल सोनी को गालियां दी ह ैअब तो तेरा इस मुहल्ले की गली गली में रोज यही हाल होना हैं। अब तूं मुहल्ले में और शहर में नहीं रह पायेगा उक्त घटना की पुलिस थाना खुरई में शिकायत उसी समय जाकर कर दी है देखना है क्या होता है?

No comments:

Post a Comment