Pages

click new

Tuesday, October 23, 2012

रेल्वे स्टेशन के मुख्य दरवाजे से नहीं हट रहे हंै तीन मुरम के बड़े-बड़े ढेर

रेल्वे स्टेशन के मुख्य दरवाजे से नहीं हट रहे हंै 
तीन मुरम के बड़े-बड़े ढेर

तहसील प्रमुख // सत्य प्रकाश शर्मा  (खुरई // टाइम्स ऑफ क्राइम) 
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98268 55356
toc news internet channal


खुरई. शहर के मुख्य दरवाजे पर विगत कई माह से लाल मुरम के तीन ढेर लगे हुए हैं जिससे आने-जाने वालों को तथा आटो रिक्शा चालकों को अपने आटो रिक्शा लगाने, तथा आने-जाने में भारी परेशानी होती हैं। इस संबंध में पूर्व में भी प्रकाशन किया गया था लेकिन रेल्वे प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा हंै पास में ही वाहन स्टेंड हैं।  जहां पर भी वाहनों को आने-जाने के लिए तथा यहीं से रेल्वे कॉलोनियों को भी आने जाने वालों का रास्ता हैं। मुख्य दरवाजे पर पड़े तीनों ढेर नहीं हटवाये जा रहे हैं जिससे राहगीरों तथा शहर में दूर दूर से आने जाने वाले लोगों से तथा दूर दूर के लोग भी खुरई रेल्वे स्टशन की अव्यवस्थाओं बाबत प्रतिक्रियाये भी की गई हंै जिससे रेल्वे स्टेशन की बदनामी हो रही हैं, लाईट से जलने वाला बोर्ड भी विगत कई माह से नहीं जल रहा हैं, रेल्वे स्टशन खुरई भारी अव्यवस्थाओं का शिकार होता जा रहा हैं जो बाउन्ड्री बनी हुई हंै वो जगह जगह टूटती जा रही हंै। पुन: लगवाई नहीं जाती हंै, बिना टिकिट यात्रियों के समूह समूह निकलते रहते हैं, कोई भी टिकिट आदि की पूछने वाला नहीं हंै। खुरई रेल्वे स्टेशन जिला सागर के रेल्वे स्टेशन के अधीनस्थ आता हैं जहां से रेल्वे स्टेशन की सुरक्षा के नाम पर मात्र एक पुलिस कर्मी आता हैं जबकि पुलिस चौकी स्थापित हंै जहां पर 5-6 पुलिस कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था हंै लेकिन सब बेकार हैं एक या दो पुलिस कर्मियों से ज्यादा नहीं दिखाई देते हंै जिससे कई अपराध सिग्नल बदलने की लाइन काटने एवं कोयला चोरी जैसी वारदातें होती रहती हैं। रेल्वे स्टेशन अपराधियों का सुरक्षित स्थल बना हुआ हैं चारों तरफ  खुला हुआ हंै, किसी प्रकार की कोई व्यवस्था में सुधार होता नहीं नजर आ रहा हंैं। इस प्रकार की जनहित की सुविधाओं हेतु प्रकाशन पूर्व से किया जा रहा हंै लेकिन खुरई स्टेशन प्रबंधक के बताये अनुसार खुरई स्टेशन के विकास कार्यो हेतु कुछ भी नहीं मिलता हैं। पूरे विकास कार्य सागर से ही संचालित होते हैं, पूर्व में स्टेशन प्रबंधक खुरई के खिलाफ  गलत मिली जानकारी के आधार पर लिख दिया गया वरिष्ठ रेल्वे प्रशासकों से खुरई आने-जाने वाले यात्रियों के हित में उक्त कार्यो एवं सुविधाओं के लिए हठ धर्मिता छोडक़र तत्काल विकास कार्य खुरई रेल्वे स्टेशन पर होना अतिआवश्यक है । वर्तमान में खुरई रेल्वे स्टेशन असुविधाओं के लिए विख्यात होता जा रहा है।

No comments:

Post a Comment