Pages

click new

Friday, November 9, 2012

धर्मांतरण कराने पर काजी के खिलाफ मामला दर्ज

सतना के हिन्दु युवती का कराया था निकाह से पहले धर्म परिवर्तन
क्राइम रिपोर्टर //लखन लाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
 क्राइम रिपोर्टर से संपर्क- 7509261794
 toc news internet channal


कटनी। एक हिन्दु युवती का मुस्लिम युवक से निकाह कराने से पहले धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने शहर के काजी के खिलाफ  मघ्यप्रदेश धर्म स्वतंत्र अधिनियम 1968 की धारा तीन, चार, पांच के तहत मामला दर्ज किया गया।  
पुलिस अधिक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि सतना जिले के कोतवाली थाना अंर्तगत रेलवे कॉलोनी निवासी प्रीति वर्मा के गुमने की शिकायत 9 अक्टूबर को थाने में दर्ज कराया। इसके बाद युवती के पिता अवधेश कुमार वर्मा ने 22 अक्टूबर सतना पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि उनकी बेटी का जबरन धर्मपरिवर्तन कराकर सतना निवासी अब्दुल जकी खान के साथ कटनी के शहर काजी के द्वारा निकाह कराया गया। जिसकी जांच के बाद मामले को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी को भेजा गया। यहां प्रकरण की जांच कोतवाली टीआई को सौंपी गई। मामले की जांच में कोतवाली टीआई डीएल तिवारी ने पाया की ईश्वरीपुरा वार्ड निवासी कटनी शहर काजी मोहम्मद नसीम ने सतना निवासी प्रीति वर्मा का धर्म परिवर्तन कराकर उसका निकाह निकाह सतना जिले के ही निवासी अब्दुल जकी के साथ 12 अक्टूबर को कराया है।  

जिस दिन हुआ निकाह उसी दिन धर्म परिवर्तन  

प्रीति वर्मा ने बताया कि जिस दिन हमारा निकाह कटनी में कराया गया उसी दिन निकाह से पहले मेरा धर्म परिवर्तन कराया गया उसके बाद हमारा निकाह कराया गया। धर्म परिवर्तन कराने की सूचना काजी द्वारा जिला दंडाधिकारी को न तो धर्म परिवर्तन के पहले और न ही धर्म परिवर्तन के बाद दी गई। प्रकरण में अपराध साबित होने पर काजी के खिलाफ  म.प्र. धर्म स्वतंत्र अधिनियम के अंर्तगत मामला दर्ज किया गया हैं।

No comments:

Post a Comment