Pages

click new

Monday, December 17, 2012

मोबाईल पर लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला धराया


लखनऊ के आरोपी के पाकिस्तान से जुड़े तार

ब्यूरो प्रमुख// गंगाधर देशमुख  
(मुलताई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9753243865
toc news internet channal


मुलताई। मोबाईल पर लाखों रूपयों के इनाम खुलने का लालच देकर उपभोक्ताओं को लूटने के अनेक मामले सामने आने के बाद भी उपभोक्ताओं द्वारा लालचवश ठगों के चुंगल में फंसकर अपने मेहनत की कमाई लुटाई जाती है एैसा ही एक मामला ग्राम खैरवानी का सामने आया है जहॉ का एक युवक 25 लाख रूपये के फर्जी इनाम के लालच में हजारों रूपयों से ठगा गया।

ठगाने के बाद उक्त युवक द्वारा पुलिस अधिक्षक बैतूल को इसकी शिकायत की गयी जिस पर मुलताई पुलिस द्वारा  लखनऊ से आरोपी को पकड़ कर लाया गया है जहॉ आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं जिससे पूरे मामले को लेकर नगर में सनसनी फैल गयी है। थाना प्रभारी मदन मोहन चौधरी ने बताया कि खैरवानी निवासी देवेन्द्र पिता पुंज्या पंवार ने पुलिस अधिक्षक बैतूल को शिकायत करते हुए बताया गया था कि विगत 13 जनवरी 2011 को पाकिस्तान के एक नंबर से उन्हे लक्की ड्रा में 25 लाख रूपये जीतने का कॉल आया जिसमें खाता नंबर 31519400422 में 15 हजार 750 रूपये जमा करने का कहा गया। जिस पर देवेन्द्र ने उक्त खाते में 14 जनवरी 2011 को रूपये जमा कर दिये गये। जिसके बाद फिर कॉल आया जिसमें एक अन्य खाता नंबर पर 35 हजार रूपये जमा करने का कहा गया। यह खाता पीयूष कनौठिया निवासी लखनऊ का होना बताया गया। इस पर देवेन्द्र को शंका हुई और इसकी शिकायत उसके द्वारा पुलिस अधिक्षक को कर दी गयी। शिकायत पर मुलताई पुलिस ने 4 फरवरी 2012 को धारा 420, 6 6  जी साईबर एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि देवेन्द्र द्वारा दिये गये खातों की जांच की गयी जिसमें पाया गया कि उक्त खाता क्रंमाक पीयुष कनौठिया लखनऊ का है जो आईटीएन केश कार्ड का अधिकृत विक्रेता है। इस संबन्ध में पियुष कनौठिया ने पुलिस को बताया कि लखनऊ निवासी नीरज पिता सतीशचंद्र श्रीवास्तव द्वारा केश कार्ड बनवाये गये हैं।

14 दिनों में लाखों की हेराफेरी 

रूपयों का लालच कितना खतरनाक होता है इसका उदाहरण उक्त प्रकरण में देखने में आया है कि नीरज द्वारा उपभोक्ताओं को बेवकूफ बनाकर मात्र 14 दिनों में ही लाखों रूपये पियुष के खाते में जमा कराये गये। थाना प्रभारी चौधरी के अनुसार नीरज द्वारा देश के विभिन्न उपभोक्ताओं से 4 जनवरी से 18  जनवरी के बीच 6 लाख 8 0 हजार रूपये जमा कराये गये जिनका केश कार्ड पीयुष द्वारा बनाकर नीरज को दिये गये।

आरोपी के पाकिस्तान से जुड़ें तार 

ठगी एवं धोखाधड़ी का यह मामला देश तक ही सिमित नही हैं यह अंतराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है जिसका खुलासा तब हुआ जब आरोपी नीरज के पास पाकिस्तान निवासी किसी रेहान से भी संपर्क का सुराग लगा। नीरज पकिस्तान निवासी रेहान को 10 प्रतिशत कमीशन पर कार्ड देता था। मुलताई में खुलासा हुए इस मामले को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि पूरा प्रकरण अंतराष्ट्रीय स्तर के ठग माफियाओं से जुड़ा हुआ है जिसमें आरोपी से पूछताछ के बाद और भी महत्वपूर्ण तथ्य सामने आने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment