Pages

click new

Monday, December 17, 2012

सरई वासी करेगें समस्त चुनावों का बहिष्कार


विशेष ग्रामसभा में ग्रामीणों ने लिया निर्णय

ब्यूरो प्रमुख// गंगाधर देशमुख  (मुलताई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9753243865
toc news internet channal


मुलताई। विकासखंड की सरई पंचायत के ग्रामीण आगामी समस्त चुनावों का बहिष्कार करेगें उक्त निर्णय ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिती में विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर लिया गया जिसका कारण ग्रामीणों की वर्षों से लंबित मूलभूत समस्याओं का निराकरण शासन द्वारा नही करना है। ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में पंचायत द्वारा लिये गये प्रस्ताव की सूचना एसडीएम जीएस को देते हुए कहा कि जब तक ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण नही किया जाता वे अपने निर्णय पर अडिग रहेगें।  पंचायत की महिला सरपंच श्रीमति लक्ष्मी वड़वड़े सहित ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सरई एवं गांगई में खगा जलाशय  से नहर एवं पेयजल समस्या के निराकरण हेतू ग्राम सभा में अनेकों बार प्रस्ताव लेकर शासन को प्रेषित किये गये किन्तु शासन ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हुए समस्या के निदान हेतू कोई प्रयास नही किये। पूर्व सरपंच संतोष सहित ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से समीपस्थ खगा जलाशय से नहर की मांग कर रहे हैं इसके साथ ही ग्राम में पेयजल समस्या के स्थाई निदान की भी मांग कई बार क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों सहित उगााधिकारीयों से की गयी लेकिन शासन प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्या को हमेशा नजरअंदाज कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार ग्रामीण पेयजल समस्या सहित फसलों की सिंचाई के लिये परेशान हैं लेकिन किसी ने भी समस्या को सुलझाने में रूचि नही दिखाने के कारण ग्रामीणों  ने विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर आगामी समस्त चुनावों के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है जिसमें कोई भी चुनाव में ग्रामीण मतदान नही करेगें।  

No comments:

Post a Comment