Pages

click new

Monday, December 17, 2012

गेंदाबाई कर रही बेगुनाह लोगों को परेशान


गेंदाबाई कर रही बेगुनाह लोगों को परेशान 
झूठी रिपोर्ट तैयार कराने में माहिर

तहसील प्रमुख// परमानंद प्रजापति (बहोरीबंद // टाइम्स ऑफ क्राइम)
 तहसील प्रमुख से संपर्क- 9753495684
toc news internet channal


बहोरीबंद.  यह घटना सुनने में कितनी हलकी लग रही है। उससे कई गुना भारी है। गेंदा बाई कुम्हार पति ईश्वरी कुम्हार यह एक ऐसी महिला है जिसके नाम से लोग डरते है क्योंकि किसी को भी झूठे केश में फंसाना है तो आप मिले गेंदाबाई कुम्हार से गेंदाबाई सिदुरसी गांव में चर्चा का विषय बनी है। कैसी भी कोई बात हातीे है तो पति को घर से भगा देती है और स्वयं मर्दों की तरह आगे आ जाती है और किसी की भी झूठी रिपोर्ट थाने में दर्ज करा देती है जिससे लोग परेशान होकर उससे डरने लगते है ऐसी ही घटना घटित हुई है। रामलाल चक्रवर्ती ग्राम सिदुरसी निवासी के साथ रामलाल एक पैर से अपंग है एक छोटी सी साईकिल की दुकान चलाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। आज से चार माह पहले गेंदा बाई ने मोती वर्मन से चल रहे जमीनी विवाद के चलते सीमांकन कराया था जिसमे तीन पटवारी, 2 आर.आई ने नपाई की। जिसमे चांदा की गड़बड़ी के कारण जहां रामलाल चक्रवर्ती का मकान बना है वहां पर पीछे गेंदाबाई ने अपना कब्जा करना आरम्भ कर दिया। रामलाल चत्रवर्ती के मना करने पर झूठी रिपोर्ट लिखवाना आरम्भ कर दिया बेचारा रामलाल अपंग है साथ में अनपढ़ भी है जिसका फायदा गेंदा बाई आये दिन उठाती है यदि रामलाल या उसकी पत्नी थाने में रिपोर्ट लिखवाने जाती है तो थाने में कह दिया जाता है कि ये जमीनी विवाद है आप अदालत में जाये लेकिन गेंदाबाई उसी थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा देती है। थाने में कहा जाता है कि वह महिला खराब है थाने तक में चिल्लाती है।

गेंदा बाई से डरते है कर्मचारी अधिकारी कहते है झूठे केश में फंसा देगी 

गेंदाबाई के जेठ छोटेलाल चक्रवर्ती का परिवार है उनके दो बेटे है और एक बेटी और एक बेटे का विवाह भी हो गया। विवाह सिर्फ गाली गलौच में समाप्त हो गया। लेकिन गेंदाबाई ने अपनी पुत्री के नाम का झूठा छेडख़ानी की रिपोर्ट लिखवा दिया। जिसका केश मानवीय अनुविभागीय अधिकारी महोदय के समक्ष चल रहा है क्या एक सगे चाचा की लडक़ी के साथ छेडख़ानी कर सकता है। सब लोग जानते है कि यह झूठी रिपोर्ट लिखवाई है। फिर भी सब लोग मौन है वह चाहे जिसको झूठे केश में फंसाने की धमकी देती रहती है।

अनुविभागीय अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी  महोदय से लगाई न्याय की गुहार  

रामलाल की पत्नी गीता बाई ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक महोदयजी से न्याय की भीख मांगी की गेंदा बाई के आतंक से मुझे बचाने की कृपा करे और गीताबाई ने डी.एस.पी. महिला प्रकोष्ठ से भी न्याय की गुहार की है ताकि फिर किसी को झूठी रिपोर्ट में न फंसा सके। जांच की मांग की है।

No comments:

Post a Comment