Pages

click new

Monday, December 17, 2012

पुलिस व डॉक्टर ने रिश्वत लेकर किया झूठी रिपोर्ट तैयार


जमीनी विवाद के चलते सोहबत चक्रवर्ती को मोती लाल व उसके लडक़ों ने किया अधमरा

तहसील प्रमुख// परमानंद प्रजापति (बहोरीबंद // टाइम्स ऑफ क्राइम)
 तहसील प्रमुख से संपर्क- 9753495684
toc news internet channal


बहोरीबंद. घटना पान उमरिया थाना की जहां पर मोती लाल व उसके लडक़े जोगेश्वर, साहबलाल, अधिराज ने 3/12/2012 को बैसखिया बाई व उसके लडक़े, बहु, नाती, नातिनी को बेरहमी से पीटा लेकिन पान उमरिया थाना के एस.आई ने उलटा रिपोर्ट लिखवाने गये बैसखिया बाई के छोटे बेटे उमेश उर्फ  मल्लू को गाली गलौच करते हुए कहा कि पुलिस तुम्हारे बाप की नौकर नहीं है भाई मर रहा है तो मर जाने दो जब मर जाये तो बता देना। गरीब असहाय होना भी कितना महंगा पड़ता है बैसखिया कुम्हार ने कुछ दिन पहले मनपुरा निवासी फूलचन्द यादव के बेटे सुदरसी से 62 डिसिमल जमीन खरीदी बकायदे उसकी रजिस्ट्री भी करा ली थी।

लेकिन फूलचन्द के भाई मोतीलाल यादव यादव व उसके पुत्र जागेश्वर साहब लाल, अधिराज को ये बर्दाश्त नहीं हुआ जिसके कारण मोतीलाल व उसके लडक़े ने एक योजना बनाई की बैसखिया बाई व उसके परिवार वालों को मारा जाये ताकि ये लोग डर के मारे जमीन हमें दे दे। 03/12/2012 को शाम 4 बजे बैसखिया उसका लडक़ा सोहबत, बहू, सखोबाई नाती शिवसहाय नातिन कु. रचना खेत का कचरा काटने खेत पर गये जहां पर मोतीलाल यादव अपने तीनो लडक़ों के साथ आकर गाली गलौच करके सीधे लाठी से बैसखिया बाई पर प्रहार करना आरम्भ कर दिया तीन चार लाठी लगते ही बैसखिया बाई जमीन पर गई तब वह उसके पेट पर चढ़ गये जिसे दर्द के कारण  बैसखिया बाई के चिल्लाने पर उसक लडक़ा सोहबत बचाने आया तो मोतीलाल व उसके लडक़े सोहबत पर टूट पड़े लाठी से मारते मारते एक लाठी उसके सिर पर लगने से उसका सिर फट गया और खून की धारा लग गई।

सोहबत की पत्नी सुखो बेटा शिवसहाय व लडक़ी कु. रचना उम्र लगभग 14 से 16 वर्ष है जागेश्वर, अधिराज साहबलाल लाठी से उनको भी पीटना शुरू कर कर दिया सात आठ लाठी बच्चे शिव सहाय को मारा तो गिरते फिरते गांव की ओर भागा और गांव में बताया कि मेरे पिताजी एवं दादा, मम्मी, बहिन को यादव लोग मार रहे है कु. रचना को अधिराज ने दो लाठी मारी जिससे वह गिर गई। सुखो बाई को भी लाठी से 4-5 बार प्रहार किया तो वह बेहोश हो गई। इस पर भी मोतीलाल व उसके लडक़ों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने सोहबत को जान से मारने के लिए मनपुरा गांव की ओर ले जाते समय भी कोई भी मनपुरा गांव में कोई भी व्यक्ति सोहबत को बचाने नहीं आया मोती लाल व उसके लडक़े सोहबत को मारते रहे जब दर्द के मारे सोहबत बेहोश हो गया तो उन लोगों ने सोचा कि ये अब मर गया।

उसके पश्चात मोतीलाल व उसके लडक़े पान उमरिया जाकर झूठर रिपोर्ट लिखवाई कि सोहबत हमें घर पर मारने आया था वहां पर बीट प्रभारी एस.आई.रोशन सिंह को घटना को दबाने के लिये रिश्वत दी। यहां सोहबत के छोटे भाई उमेश उर्फ  मल्लू को पता चला तो वह रिपोर्ट लिखवाने पान उमरिया थाने आया और कहां कि साहब जल्दी चलो मेरे भाई को मोतीलाल, साहब लाल, अधिराज, जोगेश्वर ने अधमरा कर दिया है तो वहां पर उपस्थित एस.आई रोशन सिंह, उमेश उर्फ मल्लू को अपशब्द कहे और कहा कि पुलिस तुम्हारे बाप की नौकर नहीं जो जल्दी से चलू। पुलिस जब मनपुरा गांव गई तो मोतीलाल के घर के सामने सोहबत बेहोश पड़ा था।

आटो में लादकर पानउमरिया ले गये जहां डॉक्टरों ने गंभीर होने के कारण मेडीकल जबलपुर को रिफर कर दिया लेकिन वहां पर भी मुलाहजा के लिये मरीज के साथ कोई पुलिस नहीं गई और डॉक्टरों द्वारा अभी तक मुलाहजा रिपोर्ट नहीं भेजी थाने में एस.आई. रोशन सिंह ने सामान्य धारा लगा कर घटना को रफा दफा करने की तैयारी कर चुके थे लेकिन पीडि़त परिवार ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद एवं एस.पी. महोदय डी.आई. जी महोदय एवं पशुपालन मंत्री अजय विश्रोई को लिखित शिकायत दी है। घटना की सुक्ष्मता से जांच के लिए तुरंत फोन द्वारा माननीय अजय विश्रोई ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद तुरंत कार्यवाहीं का आदेश दिया एवं एस. आई. रोशन सिंह को इस केश से दूर रखने की मांग की। पीडि़त परिवार गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री से मिलकर लिखित शिकायत कर दी है।

No comments:

Post a Comment