Pages

click new

Monday, December 17, 2012

लक्की ड्रा के नाम पर फिर ७० हजार की ठगी


लक्की ड्रा के नाम पर फिर ७० हजार की ठगी  पुलिस से की ठगी के शिकार युवक ने शिकायत  

ब्यूरो प्रमुख// गंगाधर देशमुख  (मुलताई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9753243865
toc news internet channal


मुलताई. मुलताई तहसील क्षेत्र में ग्राम खैरवानी में युवक के साथ लक्की ड्रा में हुई धोखाधड़ी के बाद अब ग्राम छिन्दी में भी युवक के साथ लक्की ड्रा के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मुलताई तहसील के ग्राम छिंदी का एक युवक मोबाइल फोन पर आए लक्की ड्रा निकलने की फोन पर मिली सूचना पर 70  हजार रुपए की ठगी का शिकार बन गया है। पीडि़त युवक ने मामले की शिकायत मुलताई पुलिस से की है। छिंदी निवासी माधोराव पिता फगन्या पाठेकर ने बताया कि उसे 10 नवंबर 2012 को मोबाइल नंबर 8 172913940 से फोन आया कि आपका 6 लाख 51 हजार रुपए का लक्की ड्रा निकला है। जिसे प्राप्त करने के लिए आपको कंपनी के खाते में रुपए जमा करना होगा। फोन पर माधोराव को पीएनबी बैंक का खाता क्रमांक 18 93001500255957 दिया गया। यह बैंक खाता किसी पवन कुमार का है। 6  लाख 51 हजार रुपए के लालच में माधोराव द्वारा 10 नवंबर 2्र012 को इस खाते 20  हजार रुपए, 20 नंवबर 2्र012 सहित अन्य दो तीन बार कुल 70 हजार रुपए जमा कर दिए। इसके बाद माधोराव ने उक्त फोन नंबर पर फोन लगाया तो उसे कहा गया कि उसके खाते में पैसा डायरेक्ट नहीं आएगा, चैक द्वारा आपको राशि प्रदान की जाएगी। माधोराव अब उक्त मोबाइल नंबर पर फोन लगा रहा है तो फोन नहीं लग पा रहा है। माधोराव ने इस ठगी की शिकायत मुलताई पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि इसके पहले भी खैरवानी का एक युवक इसी तरह ठगी का शिकार हुआ था। जिसकी शिकायत पर मुलताई पुलिस ने लखनऊ से एक ठग को पकडक़र अपराध दर्ज किया है। इस मामले में भी कार्रवाई होने की उम्मीद जताई जा रही है। च

No comments:

Post a Comment