Pages

click new

Monday, December 17, 2012

छात्र ने शिक्षक को मारा चांटा


छात्र ने शिक्षक को मारा चांटा, माफी के बाद सुलझा विवाद

ब्यूरो प्रमुख// गंगाधर देशमुख  (मुलताई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9753243865
toc news internet channal


मुलताई. जिले में वर्तमान में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को पीटने की घटनाएॅ सामने आ रही है लेकिन इसके ठीक विपरित उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र द्वारा शिक्षक पर चांटा मारने का मामला सामने आया है। उत्कृष्ट विद्यालय मेंं उस समय शिक्षक सहित विद्यार्थी अवाक रह गये जब नौ माही परीक्षा में पेपर देने के बाद एक छात्र ने परीक्षा कक्ष से बाहर निकलकर शिक्षक को चांटा रसीद कर दिया जिसके बाद शिक्षकों में तीव्र आक्रोश देखा गया लेकिन पूरे मामले का पटाक्षेप छात्र द्वारा शिक्षक से माफी मांगने के बाद हो गया लेकिन इस घटना ने एक बार फिर गुरू एवं शिष्य  के रिश्ते पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं।

हालांकि पूरे घटनाक्रम में यदि शिक्षकों द्वारा छात्र की शिकायत कर दी जाती तो छात्र के भविष्य पर सवालिया निशान लग जाता लेकिन शिक्षकों ने एक बार फिर उदारता दिखाते हुए जहॉ छात्र को माफ कर दिया वहीं गुरूओं की महानता के कारण छात्र का भविष्य बर्बाद होने से बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 12 वीं की नौमाही परीक्षा चल रही थी परीक्षा के दौरान छात्र मिलिन्द पंवार द्वारा कागज की पुडिय़ा बनाकर शिक्षक पर फेंकी गयी जिस पर शिक्षक श्री शिवहरे द्वारा छात्र मिलिन्द को डांट डपट की गयी तो छात्र ने पलटवार करते हुए शिक्षक पर हाथ उठा लिया।

अचानक हुए इस घटनाक्रम में पूरा शाला परिवार स्तब्ध रह गया। घटना की जानकारी लगते ही शाला परिसर में मिडिया सहित कुछ लोग पहुॅच गये जहॉ शिक्षकों ने छात्र की पूर्व में भी की गयी अनेक अभद्रता को सबके सामने रखा। वहॉ मौजूद सभी लोगों की समझाईश के बाद छात्र द्वारा शिक्षक से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने पर मामले का पटाक्षेप हुआ लेकिन उक्त मामले ने अनेक सवाल खड़े कर दिये हैं। छात्र द्वारा सार्वजनिक रूप से किये गये शिक्षक के अपमान से शिक्षकगण आहत हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद शिक्षकों द्वारा अपनी गरिमा अनुरूप छात्र को माफ करने की उदारता की चर्चा नगर में व्याप्त रही।

No comments:

Post a Comment