Pages

click new

Thursday, January 24, 2013

गणतंत्र दिवस समारोह-2013


मुख्यमंत्री सागर में करेंगे ध्वजारोहण (गणतंत्र दिवस समारोह-2013)
विधानसभा अध्यक्ष जबलपुर और उपाध्यक्ष छिन्दवाड़ा में करेंगे ध्वजारोहण, राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्य 30 जिलों में होंगे अतिथि, 16 जिलों में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

राज्य शासन ने 26 जनवरी, 2013 गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के लिये राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्यों, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष को जिलों का आवंटन कर दिया है। इस संबंध में आज जारी आदेश के अनुसार 16 जिलों में जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सागर में गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री ईश्वरदास रोहाणी जबलपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष श्री हरवंश सिंह छिन्दवाड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्य श्री बाबूलाल गौर हरदा, श्री राघवजी विदिशा, श्री जयंत मलैया दमोह, श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, श्री गोपाल भार्गव नरसिंहपुर, श्री अनूप मिश्रा ग्वालियर, श्री सरताज सिंह होशंगाबाद, डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया, कुँवर विजय शाह सीहोर, श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर, श्री लक्ष्मीकांत शर्मा रायसेन, श्री नागेन्द्र सिंह नागौद सीधी, श्रीमती अर्चना चिटनीस बुरहानपुर, श्री जगन्नाथ सिंह सिंगरौली, डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया छतरपुर, श्री गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन बालाघाट, श्री उमाशंकर गुप्ता देवास, श्री करण सिंह वर्मा खण्डवा, श्रीमती रंजना बघेल धार, श्री पारस जैन उज्जैन और श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह मुरैना, श्री कन्हैयालाल अग्रवाल गुना, श्री हरिशंकर खटीक टीकमगढ़, श्री देवसिंह सैयाम डिण्डोरी, श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना, श्री जयसिंह मरावी शहडोल, श्री महेन्द्र सिंह हार्डिया खरगोन, श्री नानाभाऊ मोहोड़ सिवनी और श्री मनोहर ऊँटवाल रतलाम जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
जिला मुख्यालय अशोकनगर, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, शिवपुरी, नीमच, श्योपुर, शाजापुर, बड़वानी, भिण्ड, बैतूल, झाबुआ, अलीराजपुर, सतना, राजगढ़ और मण्डला में जिला कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

No comments:

Post a Comment