Pages

click new

Sunday, March 24, 2013

खंडवा में जन्म लेने बच्चो से ज्यदा पत्रकार जन्म दर



toc news internet channal
माखनलाल दादा की कर्म भूमि पर फर्जी पत्रकारों ने दादाजी की नगरी को बदनाम कर दिया है आज कैमरे लेकर घूमता कर वंदा अपने आप को पत्रकार कह रहा है ये कभी जर्दा पाउच चेक करते है कभी पोलिथिन कभी राशन दूकान सरपंच सचिव और तो और सीमेंट चेक करने भी पहुच जाते है । यही नहीं कथित पत्रकारों ने दलाली शुरू कर दी । क़त्ल के लिए जाने वाले पशुओ की खबर में भी पैसा ले रहे है लानत है ऐसे लोगो पर ऐसा ही करना है तो पत्रकारिता छोड़ " दलाली " ही करे ।

खंडवा में फर्जी पत्रकारों की भरमार हो गई है हर जगह 500 का कैमरा लेकर पहुँच जाते है परेशानी उन लोगो को होती है जो काम करते है और तो और जब फ़िल्मी कलाकार आते है फर्जी अपने रिश्तेदारों को लेकर भी आ जाते है न जाने कब रुकेगा ये फर्जीवाड़ा अब चुनाव आने वाले है ऐसे में और पत्रकार जन्म ले लेंगे ।

खंडवा में जन्म लेने बच्चो से ज्यदा पत्रकार जन्म दर है हर प्रेसवार्ता में नए नए चेहरे दिखाई देते है । ये तो वो है जो किसी अखबार के एजेंट हो सकते है लेकिन कुछ तो आसमान से पत्रकार बन के उतरे है जो सिर्फ " तोड़ी " में ही लगे रहते है ।

1 comment:

  1. ”जो कलम सरीखे टूट गये पर झुके नहीं, उनके आगे यह दुनिया शीश झुकाती है

    जो कलम किसी कीमत पर बेची नहीं गई, वह तो मशाल की तरह उठाई जाती है”

    ReplyDelete