Pages

click new

Thursday, March 21, 2013

हा.हा.हा.हसगुल्ले संता बंता


हा.हा.हा. हसगुल्ले 

toc news internet channal


‘मूवी से क्या सीखा?’

मूवी देखने के बाद गप्पू के दोस्त ने गप्पू से पूछा, 
‘टाइटैनिक फिल्म देखकर क्या सीखा?’ 
गप्पू-सीखा-वीखा कुछ नहीं। 
अभी तक यही सोच रहा हूं कि ऐसे मौके पर कोई पेंटिंग कैसे कर सकता है!
----------------------------------------------------------------------------

बच्चे कैसे होते हैं 
पप्पू (अपनी दोस्त से)-बच्चे कैसे होते हैं? 
पप्पू की दोस्त-चुप कमीने! पप्पू-बताओ न प्लीज! 
पप्पू की दोस्त- मुझे नहीं पता। अब दोबारा मत पूछना। 
पप्पू- अरे बेवकूफ! इतना भी नहीं पता, बच्चे शरारती होते हैं। 

----------------------------------------------------------------------------

बंता ने लिया बेटे का टेस्ट 

बंता अपने बेटे का मैथ्स का टेस्ट ले रहा था... 
बंता (बेटे अप्पू से)-5 के बाद क्या आता है? 
अप्पू- 6, 7। बंता-वाह! मेरा बेटा तो बड़ा होशियार है। और 6, 7 के बाद क्या आता है? 
अप्पू- 8, 9, 10। बंता- शाबाश। और इसके बाद क्या आता है? 
अप्पू- गुलाम, बेगम, बादशाह। 

----------------------------------------------------------------------------

शराबी और साधु 

एक शराबी ठेके से दारू पीकर निकला तो उसको साधु मिला... 
शराबी (साधु से)- तुम कौन हो? 
साधु-मैं साधु हूं, भगवान की पूजा करता हूं। तुम कौन हो? 
शराबी- मैं भगवान हूं। 
साधु-साबित करो! शराबी उसको ठेके के अंदर लेकर गया, 
वहां का मलिक उसको देख कर बोला, ‘हे भगवान, तू फिर आ गया?’ 
शराबी (साधु से)- देखा! 
----------------------------------------------------------------------------


बेटे का दोस्त बना संता 

संता-क्या बात है बेटा, इतनी टेंशन में क्यों हो? 
पप्पू- पापा रहने दो, आपको नहीं बता सकता। 
संता- बेटा, मुझे अपना दोस्त समझो और अपने दिल की बात बताओ। 
पप्पू- क्या बताऊं यार। तेरी बीवी ने आजकल बड़ा दुखी कर रखा है। 
सारा टाइम डांटती रहती है और दाल-रोटी खिलाती है। 
----------------------------------------------------------------------------

बस में झगड़तीं महिलाएं 
एक दिन दो महिलाएं बस में सीट के लिए झगड़ रही थीं। 
झगड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा था, 
तो बस कंडक्टर ने बोला- आप में से जो उम्र में ज्यादा बड़ी हैं, 
वह इस सीट पर बैठ जाएं।
...और वह सीट खाली ही रह गई। 

----------------------------------------------------------------------------

ऐसी चाय पिलाओ 

ग्राहक- वेटर, ऐसी चाय पिलाओ कि पी कर तन-मन झूमने लगे और बदन मचलने लगे। 
वेटर- सर, हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं। 

----------------------------------------------------------------------------

 क्या होगा चुनाव चिह्न? 
संता- मैं भी इस बार चुनाव लड़ूंगा और मैंने अपना चुनाव चिह्न भी सोच लिया है। 
बंता- क्या होगा तुम्हारा चुनाव चिह्न? 
संता- गधा।बंता- मेरी राय में तुम्हें अपना चुनाव चिह्न बदल लेना चाहिए, 
क्योंकि तुझमें और चुनाव चिह्न में कुछ तो अंतर होना चाहिए न!

No comments:

Post a Comment