Pages

click new

Tuesday, April 23, 2013

सचिव दे रहा धमकी जनसुनवाई में पीडि़तों ने की एसपी से शिकायत


toc news internet channal


नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट....



नरसिंहपुर. बीते दिवस हुई जनसुनवाई में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये कई नागरिकों ने प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराकर निराकरण की मांग की। इस मौके पर नरसिंहपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत डोंगरगांव नर्मदा से आये ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि पूर्व में उनके द्वारा सचिव के खिलाफ की गयी शिकायत पर कुपित होकर सचिव राजेंद्र उदेनिया उन्हे जान से मारने की धमकी देकर शिकायत वापस लेने का दबाब बना रहा है। विदित हो कि डोगरगांव के कीकम, बलराम, सेवक एवं विनोद ने पूर्व में शिकायत की थी कि सचिव ने उन्हें स्वास्थ्य जाँच के नाम पर शिविर में ले जाकर उनकी नसबंदी करा दी थी जबकि चारों की पत्नियों की नसबंदी वर्षों पूर्व हो चुकी थी और इनमें से दो की पत्नियों का तो निधन तक हो चुका है। पीडि़तों ने बताया कि पूर्व में सचिव मुंह बंद करने के लिए आर्थिक प्रलोभन देता रहा लेकिन अपना वायदा पूरा न करने पर शिकायत हो जाने के बाद से सचिव उन्हे धमकाते हुए कह रहा है कि यदि तुमने शिकायत वापस नही ली तो गांव से भगा दिये जाओगे। सभी ने एसपी से कार्यवाही एवं सुरक्षा दिये जाने की मांग की है।

नामांतरण में टालमटोल कर रहा पटवारी 

करेली तहसील के ग्राम सुरगी निवासी गजराम पिता पन्नालाल गौंड ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि उसके क्षेत्र का पटवारी लंबे समय से नामांतरण के एक प्रकरण में टालमटोल कर उसे भटका रहा है। गजराम ने बताया कि उसकी पत्नि ममता बाई ने रजिस्ट्री बैनामा द्वारा मौजा सुरगी में गनेश पिता स्व. बल्लू गौंड से 1.389 भूमि 3 दिसंबर 2012 को क्रय की थी, लेकिन अब तक राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज के लिए बैनामा पास नही किया गया। आवेदक ने बताया कि इस हेतु वह कई बार पटवारी संजय कौरव के पास जा चुका है पर वह नामान्तरण में टाल मटोल कर रहा है। बकौल आवेदक पटवारी का कहना है कि जब तक वह उसे 5000 रुपये नही देता तब तक नामांतरण नही किया जायेगा। गरीब व अनपढ़ गजराम ने कलेक्टर से कार्यवाही की मांग की है।

झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती है महिला 

गाडरवारा तहसील के ग्राम ढाडिय़ा के ग्रामवासियों ने कलेक्टर से की गयी शिकायत में बताया कि गांव की एक महिला लोगों को उल्टे-सीधे मामलों में फंसवाने की धमकी देकर रूपये ऐंठने का काम कर रही है जिससे पूरा गांव त्रस्त है। उक्त महिला ने 31 मार्च को मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली थी और गांव के एक निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ झूठा बयान देकर मामला दर्ज करवा दिया। भयभीत ग्रामीणों का कहना है कि उक्त महिला  किसी भी ग्रामीण को संगीन आरोपों में फंसवा सकती है अत: कार्यवाही कर लोगों को भय से निजात दिलायें।

पटवारी निलंबित, सचिव पर होगी एफआईआर 

जनसुनवाई में 44 विभाग के अलग-अलग काऊंटरों में कलेक्टर को करीब 300 आवेदन प्राप्त हुए, इस दौरान कलेक्टर ने 35 आवेदनों की सुनवाई करते हुए गजराम सिंह गौंड़ की शिकायत पर पटवारी संजय कौरव को तत्काल निलंबित कर दिया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी जितेन्द्र शर्मा ने समयमान वेतनमान का भुगतान अब तक प्राप्त न होने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें पाया गया कि करेली के परियोजना अधिकारी जो गोटेगांव के प्रभार में भी हैं द्वारा अनावश्यक विलम्ब किया जा रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने परियोजना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। वहीं खैरीनाका की सरपंच की शिकायत पर पूर्व सचिव पर पेंशन की राशि में अनियमित्ताएं करने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये।च


No comments:

Post a Comment