Pages

click new

Saturday, May 25, 2013

भोपाल कलेक्टर सहित पांच कलेक्टरों के तबादले

toc news internet channal


भोपाल। राज्य सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भोपाल कलेक्टर सहित पांच कलेक्टरों के तबादले कर दिए हंै। इस फेरबदल में कुल 11 आईएएस प्रभावित हुए हंै। निशांत बरबड़े को भोपाल कलेक्टर बनाया गया है। बरबड़े इससे पहले उपसचिव मुख्यमंत्री थे।

रजनीश श्रीवास्तव को हरदा कलेक्टर (पहले उपसचिव तकनीकी शिक्षा), रघुराज एमआर को डिंडोरी कलेक्टर (पहले टीकमगढ़ कलेक्टर), सुदाम पंडरीनाथ खाड़े को टीकमगढ़ कलेक्टर (पहले हरदा कलेक्टर), सीबी चक्रवर्ती एम को भिंड कलेक्टर (पहले एडीशनल एमडी ऊर्जा निगम) बनाया गया है।

जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। उनमें एसएन मिश्रा को सदस्य सचिव राज्य वित्त आयोग तथा सचिव वित्त से सचिव नगरीय प्रशासन बनाया गया है। शोभित जैन को अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र से अपर सचिव वित्त, अखिलेश श्रीवास्तव को कलेक्टर भिंड से अपर आयुक्त राजस्व ग्वालियर-चंबल संभाग, नागरमौजे मदान विभीष्ाण को अपर आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर से उपसचिव मध्यप्रदेश शासन, तरूण कुमार पिथौड़े को सीईओ जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर विकास खंडवा से अतिरिक्त प्रबंध संचालक ऊर्जा निगम और अमित तोमर को सीईओ जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर विकास उमरिया से सीईओ जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर विकास खंडवा पदस्थ किया गया है। इसके अलावा वन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव बीपी सिंह को संस्कृति विभाग के दायित्वों से मुक्त करते हुए अपने वर्तमान कामों के साथ-साथ पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव और पर्यटन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बीपी सिंह के प्रमुख सचिव पर्यटन और पर्यटन आयुक्त का कार्यभार ग्रहण करने पर एसपीएस परिहार केवल पीएस पर्यटन और आयुक्त पर्यटन के प्रभार से मुक्त होंगे। शेष दायित्व वह पहले जैसे देखते रहेंगे। और इसी तरह निशांत बरबड़े के कलेक्टर भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर निकुंज श्रीवास्तव केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त होंगे।

No comments:

Post a Comment