Pages

click new

Saturday, May 25, 2013

अंग्रेजों से ज्यादा भ्रष्टाचारियों ने किया देश को खोखला: अन्ना


toc news internet channal


नैनीताल. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि अंग्रेजों ने डेढ़ सौ साल में जितना देश को नहीं लूटा, उससे कहीं अधिक 66 साल में भ्रष्टाचारियों ने इसे खोखला कर दिया. जनता के सेवक कहे जाने वाले नेता व अफसर खुद को मालिक समझ बैठे हैं. ऐसे भ्रष्टाचारियों को लोकशाही के पवित्र मंदिर से निकालने का समय आ गया है. जन लोकपाल बिल की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार इसे मान नहीं लेती.

शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने हल्द्वानी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मकसद समाज व देश की सेवा के लिए जीना और मरना है. कोई दल नहीं बनाएंगे न चुनाव लड़ेंगे और न किसी को समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद पैसा व पॉवर की ललक से गुंडे, भ्रष्ट एवं व्याभिचारियों को टिकट बांटे जा रहे है. इसीलिए आज संसद में 163 दागी बैठे हैं. लोकशाही के पवित्र मंदिर में ऐसे लोगों का घुसना शुभ नहीं. इन्हें बाहर खदेड़ने के लिए हमें जागना होगा. आगामी चुनावों में वोट के जरिए सबक सिखाने के लिए पब्लिक को मन बनाना ही होगा. बोले, गलती हमारी भी है भ्रष्ट व गुंडे हम पर दलों ने थोपे और हमने जिताकर उन्हें संसद तक भेज दिया.

No comments:

Post a Comment