Pages

click new

Friday, June 28, 2013

डिण्डोरी जिले की युवती हुई दुष्कर्म की शिकार

नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट....
toc news internet channal

 थाना ठेमी में मामला दर्ज, आरोपी गया जेल 

नरसिंहपुर. ठेमी थानांतर्गत डिण्डोरी जिले की एक युवती के साथ दुष्कर्म की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है लेकिन आनन-फानन में की गई पुलिसिया कार्रवाई संदेह के घेरे में नजर आ रही है।     

नरसिंहपुर । म.प्र. के जिले डिण्डोरी की निवासी और होशंगाबाद की धागा फैक्ट्री में काम करने वाली एक 20 वर्षीय युवती अपने ही परिचित की शिकार हो गई। इस मामले में पुलिस ने अपनी जल्दबाजी दिखाते हुए दुष्कर्म के आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है पर सूत्र बताते हैं कि यह मामला गैंग रेप का था जिसमें पुलिस ने बड़ा लेन-देन कर आरोप एक पर सिद्ध कर दिया। 

क्या है मामला- 

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती कामना (बदला हुआ नाम) मुख्य रूप से जिले डिण्डोरी की निवासी है जो होशंगाबाद जिले की एक धागा फैक्ट्री में कार्य करती थी। इसकी एक बड़ी बहिन नरसिंहपुर के ग्राम मलाहपिपरिया में राम कुमार लोधी से परिचित थी तीनों एक-दूसरे को पूर्व से जानते थे इस वजह से पीडि़त युवती की बड़ी बहिन और उसका मलाहपिपरिया में रामकुमार के यहां आना-जाना था।

धोखे से बुलाया- 

पुलिस के मुताबिक होशंगाबाद में काम कर रही कामना को 17 जून के दिन  रामकुमार ने यह कहकर नरसिंहपुर बुलाया कि उसकी बड़ी बहिन मलाहपिपरिया आई हुई है इसलिए वह मलाहपिपरिया आ जाये यहां से दोनों डिण्डोरी चले जाना। यह बात सुनकर कामना नरसिंहपुर की ओर अमरकंटक एक्सप्रेस से नरसिंहपुर आ गई और स्टेशन पहुंचकर उसने रामकुमार को आने की सूचना दी। सूचना पर रामकुमार मोटर साइकिल लेकर स्टेशन आ गया और कामना को साथ लेकर मलाहपिपरिया की ओर रवाना हो गया।

खेत की टपरिया में हुआ दुष्कर्म- 

विवेचना अधिकारी हरिप्रसाद ठाकुर का इस मामले में कहना है कि मलाहपिपरिया के खेत में बनी एक टपरिया में ले जाकर आरोपी रामकुमार ने पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया। जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक-140 की धारा 376, 342 के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी थी जिसे घटना दिवस के दूसरे दिन करकबेल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस की कहानी में है पेंच- 

इस मामले में पुलिस की कहानी कई संदेहों को जन्म दे रही है घटना दिवस की रात लगभग 11:30 बजे पीडि़त मलाहपिपरिया के एक खेत में दुष्कर्म की शिकार होती है और वह पैदल लगभग 2:30 बजे थाना ठेमी आकर पुलिस को सूचना देती है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। गौरतलब है कि ठेमी थाने से घटना स्थल की दूरी लगभग एक घंटे में तय की जा सकती है। बरसात के मौसम में अकेली लडक़ी का रातों-रात पैदल चलकर थाने तक पहुंचना कई सवालों को जन्म देती है, वहीं घटना दिवस की सुबह करकबेल स्टेशन से आरोपी का गिरफ्तार किया जाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने इस मामले में घटना के दूसरे दिन आरोपी को पकड़ भी लिया और पीडि़त युवती तथा आरोपी का मेडीकल चेकअप कराकर अपनी खाना पूर्ति कर ली। पुलिस के अनुसार कार्रवाई के उपरांत पीडि़त को महिला आरक्षक के साथ डिण्डोरी भेज दिया गया।

इनका कहना है- 

युवती की शिकायत पर आरोपी रामकुमार के विरूद्ध मामला कायम किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया वहीं पीडि़त युवती को महिला आरक्षक के साथ उसके साथ डिण्डोरी भेज दिया है। पीडि़ता 164 के ब्यान दर्ज कराने पुन: आयेगी।                                                
   केके रजक, एसडीओपी नरसिंहपुर 

No comments:

Post a Comment