Pages

click new

Monday, July 22, 2013

नरसिंहपुर - ठेकेदार और लोनिवि के अधिकारियों की मिलीभगत

हफ्ते भर में सुधारो सडक़ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन 

प्रतिनिधि // शेख अज्जू  (नरसिंहपुर// टाइम्स ऑफ क्राइम)    
 प्रतिनिधि से संपर्क:- 94243 05086
toc news internet channel

 नरसिंहपुर।  लोक निर्माण विभाग 3 महिने-6 महिने में कई लाख रुपए की लागत से सडक़ें बनवाने का दिखावा करती है पर परफार्मेन्स पीरियड की सडक़ों के धुर्रे उड़ रहे हैं। डेढ़ महिने पहले बनी सडक़ की स्थिति यह है कि सडक़ में गड्ढे हो गए हैं और उससे काली गिट्टी वाली डस्ट निकल रही है। नरसिंहपुर-कंदेली में मई-जून में ही सडक़ों पर लेयर की गई थी, लाखों रु. खर्च बताया गया था पर बजबजाता भ्रष्टाचार अब धुर्रे उड़ा रहा है। सडक़ों में गड्ढे हो गए हैं, डामर लापता है और गिट्टी वाल डस्ट सडक़ पर बिछरही है। गड्ढों से बद्तर हो गईं सडक़ें डबरे जैसी बन गई हैं।

स्टेशन गंज में गड्ढे ही गड्ढे 

बीते साल ही एक ठेकेदार ने रातोंरात सडक़ बनवा दी थी। सिर्फ लेयर किया गया था, फाइनल कोट नहीं किया। जुलाई तक परफार्मेन्स पीरियड की यह सडक़ें गड्ढों में बदल गई हैं, ठेकेदार और लोनिवि के अधिकारी मिलकर जुलाई में फिर पीरियड समाप्त होने का बहाना बनाकर लाखों रुपए का कार्य फिर कराना दिखाएंगे। जिले के कई स्थान ऐंसे हैं, जहां लोनिवि के अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ सांठ-गांठ कर परफार्मेन्स पीरियड की सडक़ों पर पूरा कार्य नहीं कराया, उनका पीरियड जुलाई में समाप्त हो रहा है। इस मामले में आम आदमी की पार्टी के बाबूलाल पटैल ने कलेक्टर का ध्यानाकर्षण कराया है कि ठेकेदारों ने जानबूझकर लोनिवि के अधिकारियों की मिलीभगत से कार्य पूरा नहीं कराया, वहां जांच कराई जाए और सडक़ सुधारी जाएं, अन्यथा आम आदमी की पार्टी धरना प्रदर्शन कर पोल खोलेगी।

ब्लाक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  

क्षेत्र की जर्जर हो चुकी सडक़ों के सुधार एवं अधूरे निर्माण पूरे कराने की मांग को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। ब्लाक कांग्रेस के सचिव सगीर खान के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्र की सडक़ें जर्जर हो गई हैं, इनमें सुधार कार्य जल्दी पूरा कराया जाए। वहीं ग्राम पंचायत मेख की सरपंच ज्योति नेमा ने कहा है कि ग्राम में लोनिवि द्वारा स्वीकृत रोड का कार्य अधूरा है, जिसे जल्द पूरा कराया जाए। ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में कार्य शुरू नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में नीरज नेमा, राहुल चंदेल, रीतेश उपाध्याय, ब्रजेश यादव सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
   

No comments:

Post a Comment