दो बहन को बलात्कारियों से बचाने के प्रयास में भाई की जान गई
पुलिस अधीक्षक एसएमएच मिर्जा ने बताया, ‘‘गोली चलाने के बाद लड़के भाग गए और मुरमु की मौके पर ही मौत हो गई। मुरमु एक निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था।’’ पुलिस ने बताया कि लड़के मुरमु के घर में घुस आए और उसकी बहनों से जबर्दस्ती करने लगे। यह देखकर मुरमु ने शोर मचाया और अपनी बहनों के साथ हो रहे व्यवहार का विरोध किया। इस पर लड़कों ने उसे गोली मार दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए कटवा अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment