Pages

click new

Tuesday, July 21, 2015

सफारी कार से पकडी एक लाख की शराब

Toc News
हरपालपुर पुलिस ने दोपहर ढाई बजे दबोचे आरोपी
छतरपुर/हरपालपुर। थाना क्षेत्र में दोपहर ढाई बजे पुलिस ने एक सफारी कार से 25 पेटी अबैध शराब पकडने में सफलता हासिल की है, पकडी गई शराब की कीमत लगभग एक लाख रूपये बताई गई है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोपहर ढाई बजे घेराबंदी की और शराब के साथ चार आरोपियों को भी दबोच लिया, चारो आरोपी उत्तरप्रदेष के हैं लेकिन जिस लग्जरी वाहन से शराब का परिवहन किया जा रहा था वह वाहन टीकमगढ जिले के ग्राम कारी निवासी हरिष्चन्द्र सिंह पिता जसवंत सिंह का बताया गया है। पुलिस की इस अप्रत्याषित कार्यवाही से शराब माफियाओं में हडकम्प मच गई हैं। जिले में उत्तरप्रदेष की सीमा से सटे कस्बाई इलाकों में शराब माफिया उत्तरप्रदेष के शराब माफियाओं के साथ मिलकर बडी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार करने में जुटे हुये हैं, लेकिन जब से निरीक्षक एम.आई. खान ने हरपालपुर थाने की कमान संभाली है तभी से लगातार न सिर्फ शराब माफियाओं बल्कि खनिज माफियाओं पर भी दमदार षिकंजा कसा जा रहा है।

कैसे की घेराबंदी
कई दिनों से सूचनाएं मिल रही थीं कि उत्तरप्रदेष के अपराधी हरपालपुर के रास्ते अवैध शराब का परिवहन करते हैं जैसे ही मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली नगर निरीक्षक एम.आई.खान ने शराब माफियाओं को दबोचने की रणनीति तैयार की गई, दोपहर लगभग ढाई बजे एम.आई.खान ने अपने थाना के तमाम हमराही कर्मचारियों सहायक उपनिरीक्षक लखन लाल चौबे, आरक्षक गगन, लखचन्द्र एवं बृजभान को बस स्टैण्ड इलाके में जगह-जगह तैनात कर दिया जैसे ही सफारी वाहन क्रमांक एम.पी.36-बीबी-0859 यहां से गुजरा पुलिस ने उक्त वाहन की घेराबंदी कर उसे रोक लिया

जब वाहन को खोलकर देखा गया तो उसमें बडी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई थी, पुलिस ने इस वाहन से विभिन्न ब्रांडों की 25 पेटी अवैध शराब जप्त कर ली और शराब का परिवहन कर रहे आरोपी अरविन्द पटेल पिता राजगोपाल पटेल 22 वर्ष निवासी रूपाधमना, सोनू सिंह राजावत पिता हरिष्चन्द्र सिंह 20 वर्ष निवासी मारकुंआ, सलीम पिता इमामी खान उम्र 20 वर्ष निवासी मारकुंआ थाना गरोठा, हसन खान पिता शहीद खान 21 वर्ष निवासी काषीपुरा थाना महोबकंठ जिला महोबा को गिरफ्तार कर लिया, जो वाहन पुलिस ने जप्त किया है वह वाहन हरिष्चन्द्र सिंह पिता जसवंत सिंह निवासी बजरूआ कारी जिला टीकमगढ का बताया गया है। पुलिस अब वाहन मालिक की तलाष में जुट गई है।

आमजन ने की सराहना
अवैध शराब की बिक्री से जहां लोग परेषान थे वहीं अब पुलिस द्वारा की जा रही अवैध शराब की लगातार धरपकड से आमजन ने राहत की सांस ली वहीं आमजन मानस ने अपराध और अपराधियों पर लगातार हो रही निष्पक्ष कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुये हरपालपुर पुलिस की कार्यप्रणाली की जमकर सराहना की है। इस सम्बंध में हरपालपुर नगर निरीक्षक एम.आई.खान कहते हैं कि पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार पूरे क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं व खनिज माफियाओं के विरूद्ध अभियान छेडा गया है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक इस इलाके से अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं हो जायेगी।

No comments:

Post a Comment