Pages

click new

Saturday, July 18, 2015

बुंदेलखण्ड की राजनैतिक उदासीनता को पाटेगी आप: अमित

आम आदमी पार्टी ने घोषित किये विधानसभा प्रभारी
Toc News @ Chhatapur
छतरपुर। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपनी जिला कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों और चार विधानसभाओं के लिये प्रभारियों की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जोन प्रभारी अमिट भटनागर ने उक्त पदाधिकारियों की घोषणा की तथा पार्टी के सलाहकार मंडल के सदस्य हरि अग्रवाल एवं रमेश वर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर उन्हें उनका दायित्व सौंपा।

आम आदमी पार्टी के छतरपुर विधानसभा के मीडिया प्रभारी दीपक रैकवार ने जानकारी देते हुये बताया कि पार्टी ने जोन संयोजक अमिट भटनागर को जिला समन्वयक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। इसके अलावा अरूण तिवारी को सचिव, रामस्वरूप अहिरवार, रामेश्वर प्रसाद पुष्पक एवं रामदयाल अहिरवार को जिला कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया है। पार्टी ने जिला युवा विंग की कमान सत्यप्रकाश त्रिपाठी को सौंपी है।

आम आदमी पार्टी के जोन संयोजक अमिट भटनागर ने कार्यक्रम के दौरान छतरपुर विधानसभा के लिये बृजकिशोर पटैरिया, बिजावर विधानसभा मनीष भटनागर, चंदला विधानसभा महेन्द्र राजा ठाकुर एवं बड़ामलहरा विधानसभा में अर्जुन लोधी को संयोजक नियुक्त किया। उन्होंने छतरपुर विधानसभा के लिये महिला संयोजक की भी घोषणा की और महिला संयोजक की जिम्मेदारी रचना त्रिपाठी को दी गयी। उन्होंने रजनी सिंह को सदस्य, नबाव खान को सचिव तथा दीपक रैकवार को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया।

नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को सलाहकार मंडल के सदस्य बरिष्ठ पत्रकार हरि प्रकाश अग्रवाल एवं आप के बरिष्ठ नेता रमेश वर्मा ने टोपियां पहनाकर दायित्व सौंपा।
इस मौके पर जोन संयोजक अमित भटनागर ने कहा कि बुंदेलखण्ड में पिछड़ेपन के कारण राजनैतिक उदासीनता देखी जा रही है। यहां जो भी पार्टियां हैं उनके नेता जनहित के मुद्दों से दूर हैं और जनता की बात कभी नहीं उठाते। आम आदमी पार्टी इस राजनैतिक उदासीनता को पाटेगी तथा आम आदमी के लिये सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी युवा प्रतिभाओं और किसानों को शोषण से मुक्ति दिलायेगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत मुद्दों को लेकर संघर्ष का रास्ता अपनायेंगी। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने जो पेट्रोल पर बेट लगाया है वह आवश्यक था क्योंकि लम्बे समय से दिल्ली में बेट नहीं लगाया गया था।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित जितने भी राज्य हैं यदि तुलना की जाये तो दिल्ली की अपेक्षा उन राज्यों में पेट्रोल की कीमत अधिक है जहां भाजपा की सरकारें हैं। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता लल्लू माली, शंकर प्रताप सिंह, नरेश शर्मा व घटोई बाबा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment