Pages

click new

Tuesday, July 21, 2015

केजरीवाल के खिलाफ वारंट जारी, अमेठी में आठ को सुनवाई

Toc News

लखनऊ- दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अमेठी की एक अदालत ने वारंट जारी किया है। इस मामले में अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी।
बीते लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अमेठी में कुमार विश्वास के पक्ष में प्रचार कार्यक्रम में आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने मुसाफिरखाना की एक सभा में समुदाय विशेष के खिलाफ विवादित बयान दिया था। इस मामले में दिल्ली के सीएम के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। इसी प्रकरण में आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी, जिसमें केजरीवाल की उपस्थिति जरूरी थी। इसके बाद भी वो नहीं पहुंचे। उनके पेश न होने पर केजरीवाल के वकील आरपी सिंह के मोहलत मांगने पर अदालत ने अर्जी ठुकरा दी है। सीएम केजरीवाल की तरफ से एक महीने की मोहलत मांगी गई थी। अब कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ वारंट जारी किया है। इस प्रकरण पर अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी।

No comments:

Post a Comment