Pages

click new

Tuesday, July 21, 2015

आरटीओ के परिवहन निरक्षक की संरक्षण मे अवेध रूप से चल रही वॉल्वो बस

परिवहन मंत्री व् परिवहन आयुक्त को भी शिकायत,परिवहन निरक्षक की उप्पर तक तगड़ी सेटिंग ।

मन्दसौर इन दिनों मन्दसौर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन विभाग मे कोई आर टी ओ नहीं होने से ये विभाग बेलगाम हो गया है ।यहाँ पदस्त परिवहन निरक्षक और कर्मचारियों की उड़किया लगी हुई है सब बस अपनी जेब भरने मे लगे हुवे है।और इसके के चलते परिवहन निरक्षक की बंदी के चलते उज्जैन आर टी ओ से नीमच से इंदौर के लिए जारी नॉन स्टॉप परमिट पर चारट्रेड वॉल्वो बस ने मन्दसौर मे बुकिंग आफिस खोल लिया और ये बस बेधड़क मन्दसौर मे आकर यहाँ से सावरिया बैठना व् उत्तार रही है ।जबकि ये नियम विरुद्ध है ।इस पुरे मामले की शिकायत परिवहन मंत्री,परिवहन आयुक्त,उप परिवहन आयुक्त उज्जैन इंदौर संभाग को भी की गयी जिसमे इन बसो के नियम विरुद्ध संचालन होने के पुख्ता सबूत भी पेश किये गए।लेकिन किसी के कान पर जू तक नहीं रेगी या फिर यु कहे की पुरे कुवे मे ही भाँग घुली हुई है।सब अपना अपना हिस्सा लेकर चुप बैठे है ।इसके चलते परिवहन निरक्षक ने ये बयान दिया की इन बसो को मे तो क्या परिवहन आयुक्त,मंत्री या कोई भी बंद नहीं करा सकता है।सब को हिस्सा जाता है ।

No comments:

Post a Comment