Pages

click new

Monday, August 17, 2015

पीला मोजेक रोग से प्रभावित फसलों का सर्वे कराने के सभी एसडीएम को निर्देश

Toc news
नरसिंहपुर, 17 अगस्त 2015.  
प्रभारी कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीला मोजेक रोग से प्रभावित फसलों का सर्वे कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसके लिए संबंधित अनुविभाग के सभी विकासखंडों में पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव की ग्रामवार संयुक्त टीमें गठित की जावें। ये निर्देश 15 अगस्त को राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह के जिले के भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के तारतम्य में दिए गए हैं।

  उल्लेखनीय है कि प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में भ्रमण के दौरान पीला मोजेक रोग से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जिले में सोयाबीन एवं उड़द फसल में पीला मोजेक रोग से प्रभावित रकबे का राजस्व, कृषि एवं पंचायत विभाग के मैदानी अमले द्वारा संयुक्त टीम बनाकर तत्काल सर्वे किया जाए। साथ ही सर्वे रिपोर्ट ग्राम पंचायत के पटल पर भी चस्पा की जावे।

No comments:

Post a Comment