Pages

click new

Monday, August 17, 2015

जूते से मारने की धमकी देने वाले कांग्रेस नेता पर केस दर्ज

फोटो पर क्लिक कर सुनें कांग्रेस नेता का क्या है कहना।

कानपुर। ईनाडु इंडिया की खबर का असर हुआ है। कांग्रेस नेता द्वारा एक साप्ताहिक अखबार के संपादक और रिपोर्टर को जूते से मारने और अखबार के कार्यालय में तोड़फोड़ कराने की धमकी देने वाले कांग्रेस नेता पर एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

आपको बता दें कि इस खबर को सबसे पहले ईनाडु इंडिया पर प्रकशित किया गया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आईजी आशुतोष पाण्डेय ने एसएसपी शलभ माथुर को मामले की जांच के आदेश दिए।

मामले की जांच के बाद एसएसपी ने बर्रा थाना पुलिस को आरोपी कांग्रेस नेता अम्बुज शुक्ला पर मुकदमा लिखने के आदेश दिए। वहीं पीड़ित पत्रकार श्याम सिंह परमार ने ईनाडु इंडिया को का शुक्रिया अदा किया है।

वहीं, कांग्रेस नेता अम्बुज शुक्ला अपनी कही बात से ही पलट गए। ईनाडु इंडिया पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा की मैंने पत्रकार को जूते से पीटने की बात नहीं कही। मैंने उस नेता को पीटने की बात कही थी जिसके इशारे पर पत्रकार ने ऊल जलूल खबर प्रकाशित की थी। मेरे ऑडियो को ध्यान से सुने सब साफ हो जाएगा। अगर मैंने पत्रकार को जूता मारने की धमकी दी है तो मैं सजा भुगतने को तैयार हूं।

No comments:

Post a Comment