Pages

click new

Sunday, December 6, 2015

पदम नगर पुलिस नें 43 पेटी शराब सहित दो को पकड़ा

Toc news
खंडवा-  खंडवा जिले में शहर हो या गाँव अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है इसी का उदाहरण आज पदम नगर थानें द्वारा जब्त की गई अवैध शराब से साफ साफ दिख रहा है ।पुलिस ने 43 पेटी देसी शराब सहित मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। असल में  खंडवा में विगत काफी समय से आबकारी विभाग के साये में अवैध शराब का धंधा बड़े आराम से फल-फूल रहा था, लेकिन पिछले दिनों शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा नेताजी के भाई की होटल से अवैध शराब जब्त कर कार्यवाही किये जाने के बाद से अवैध शराब के खिलाफ अभियान में तेज़ी आई है।

शराब भरी 43 पेटियां जब्त

पदमनगर थाने के प्रभारी बीएल अटोदे ने बताया के मुखबीर की सुचना पर सुबह  पदमनगर वार्ड में पुलिस ने दबिश देकर देसी शराब भरी 43 पेटियां जब्त की है, जिनका मूल्य 43000 रूपए है।वहीं मौके से पदमकुंड वार्ड निवासी नितिन दराडे व गोविंद नामक दो लोगो को गिरफ्तार किया है। श्री अटोदे ने बताया के शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने सनावद की ओर से शराब लाये जाने की बात कही है,  आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है।

आबकारी विभाग की कार्यशैली लम्बे समय से सवालों के घेरे में .....

आज शहरी क्षेत्र से पुलिस द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किये जाने की कार्यवाही, जिम्मेदार आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रही  है। इसके पहले भी पुलिस द्वारा अवैध शराब पकड़ने की कार्यवाहियां की गई है साथ ही अवैध शराब के खिलाफ जिला कलेक्टर डॉ. एमके अग्रवाल व एसपी डॉ. एमएस सिकरवार द्वारा भी सख्त रुख अख्तियार किया गया है।

वैसे आबकारी विभाग द्वारा भी अवैध शराब पकड़ने की कार्यवाहियां की  जाती रही है लेकिन ज्यादातर कार्यवाहियो में आरोपी मौके से फरार पाये जाते है एंव पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से ज्यादा संख्या में है जिससे पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों से आबकारी विभाग की किरकिरी होती  नजर आ रही है।
व पुलिस विभाग के पास बल की कमी होते हुए भी व दुनिया भर की जिम्मेदारी होते हुए भी अवैध शराब पकड़नें के मामले में पुलिस बधाई की पात्र है !

No comments:

Post a Comment