Pages

click new

Sunday, December 6, 2015

रेल मंत्रालय की महिला IAS अफसर से ट्रेन में छेड़छाड़, टीईटी को जेल

Toc News
लखनऊ। रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट करने के बाद जहां कुछ महिलाओं को ट्रेन में छेड़छाड़ से राहत मिली, वहीं आज कालका मेल में रेल विभाग की अधिकारी से छेड़छाड़ की गई। कोलकाता जा रहीं रेल मंत्रालय में तैनात महिला आइएएस अफसर से छेड़छाड़ करने पर पुलिस ने टीटीई को गिरफ्तार कर लिया है। विभाग ने उसे निलंबित भी कर दिया।

रेल मंत्रालय में तैनात आइएएस अफसर दिल्ली में ही सपरिवार रहती हैं। आज सुबह बसु कालका मेल के एसी-2 टियर की बोगी संख्या तीन से कोलकाता जा रही थीं। दिल्ली से ट्रेन चली। खुर्जा से ट्रेन के अलीगढ़ की ओर बढ़ते ही कोच के टीटीई राजपाल सिंह ने जांच शुरू कर दी। महिला आइएएस का आरोप है कि टीटीई ने एसी की कूलिंग घटाने और अतिरिक्त कंबल मांगने पर अभद्र कमेंट करते हुए उनसे ही छेड़छाड़ कर दी। महिला के रेल मंत्रालय में ऊंचे ओहदे पर होने का टीटीई को पता नहीं था। आइएएस महिला ने तुरंत रेल मंत्रालय से लेकर बोर्ड तक के अफसरों से बात की।

इसके बाद मची खलबली का आलम यह कि सुबह 9.40 बजे ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंची तो मंडलीय यातायात प्रबंधक राजेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक आरके पाठक व जीआरपी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह इंतजार करते मिले। महिला अधिकारी से पूरी जानकारी लेकर टीटीई को ट्रेन से उतार लिया गया। करीब 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी भी रही। ट्रेन कानपुर की ओर रवाना होने से पहले स्थानीय अफसरों ने उनकी खूब खुशामद की। आइएएस तब बगैर कुछ कहे यहां से चली गईं। इस बीच उन्होंने दूसरे अफसरों को भी घटना की जानकारी दे दी। हाथरस में ट्रेन रुकी तो वे ट्रेन से उतर गईं और अधिकारी की कार लेकर अलीगढ़ डीएम डॉ. बलकार सिंह से मिलने पहुंचीं। पूरा मामला बताया।

छेड़छाड़ की खबर इलाहाबाद मंडल के डीआरएम तक पहुंची तो उन्होंने आरोपी को तत्काल निलंबित कर दिया। जीआरपी ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।

पीआरओ इलाहाबाद मंडल एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन में महिला अधिकारी से छेडख़ानी के आरोप में कालका मेल के टीटीई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

रिपोर्ट दर्ज

एसपी रेलवे आगरा, गोपेश खन्ना ने बताया कि टीटीई के खिलाफ छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी को जेल भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment