Pages

click new

Saturday, January 2, 2016

लेख छपवाने के लिए देने पड़े थे 13 लाख रूपये : राम जेठमलानी

Toc News
जेठमलानी ने कहा की जेटली मीडिया को कंट्रोल करते है । जेठमलानी ने बताया की उन्होंने अप्रैल में जेटली के खिलाफ एक बहुत ही पुख्ता लेख लिखा था । जिसमे उन्होंने जेटली से कुछ सवाल लिखे थे और उनके जवाब पूछे थे । उस समय मुझे ‘सन्डे गार्डियन ‘ के लिए लिखते हुए 5 साल हो चुके थे ।

जेतली ने कहा की – में वीकली कॉलम में लिखा करता था । में शुक्रवार को लेख भेजता था और वो उसे शनिवार को देखके रविवार को छापते थे ।

जेठमलानी ने कहा – में रविवार सुबह अपना लेख पड़ने के लिए अखबार खोला तो मेरा लेख खाली था । उसकी जगह पर उन्होंने विज्ञापन लगा दिया था । में उस समय ‘सन्डे गार्डियन’ बोर्ड का अध्यक्ष था । मैंने तुरंत इस्तीफ़ा दिया ।

जेठमलानी ने बताया की इसके बाद उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बुलाया और कहा की में अपना लेख इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित करवाना चाहता हूँ। इसके लिए आप मुझसे पैसे भी ले सकते है । अपना लेख प्रकाशित करवाने के लिए मुझे उन्हें 13 लाख रुपये देने पड़े थे ।

No comments:

Post a Comment