Pages

click new

Sunday, January 31, 2016

आख़िरकार मन्दसौर में भी हो ही गया नौकरी के नाम पर ठगी का खेल....!

⏩खंडवा,इंदौर,आगर-मालवा के बाद मन्दसौर में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की दस्तक
Toc news
मन्दसौर ।  नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं के साथ हो रही धोखाधड़ी को लेकर दशपुर दिशा ने नवम्बर माह अंक में "प्रदेशभर में ठग गिरोह सक्रिय " होने पर खबर का प्रकाशन किया था । खबर में हमारी टीम ने प्रदेश के चार जिलो में ठगी के मामले को प्रमुखता से उछाला था । लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने अपनी सक्रियता नही दिखाई ।मन्दसौर में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवाओं से जालसाजी करे वाले गिरोह   ने दस्तक भी दे दी और सैकड़ो युवाओ को हजारों रूपये की चपत भी लगा दी । मन्दसौर जनपद पंचायत में युवाओ के विरोध के बाद मामला पुलिस तक गया । नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी ,ठगी,जालसाजी के मामले जिस गति से बढ़ रहे है ये पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय है ।साथ ही साथ धोखाधडी में फंसने वाले युवाओ को भी सम्भलने की जरूरत है । मन्दसौर में सुरक्षा कर्मी भर्ती में प्रति युवक पांच-पांचह हजार रूपये ऐंठने का मामला सामने आया है । उल्लेखनीय है की नौकरी देने वाले फर्जी गिरोह रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड तथा शहर के मूत्रालयों पर आवश्यकता के पम्पलेट चिपका देते है,जिससे बेरोजगार युवा इनके झांसे में आ जाते है । ठग गिरोह द्वारा लगवाये जाने वाले पम्पलेट पर सिर्फ नम्बर लिखे होते है । जो सम्पर्क करने वाले को नौकरी के नाम पर बरगलाकर रूपये ऐंठकर नौ दो ग्यारह हो जाते है । ध्यान रहे सावधानी हटी,दुर्घटना घटी !

No comments:

Post a Comment