गंज बासौदा- मध्य प्रदेश में नई शराव की दुकानों को नहीं खोला जायेगा एवं देशी मदिरा की दूकान पर इंग्लिश शराव नहीं मिलेगी इस आशय के आदेश मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान ने दिये हैं जो वास्तव में सराहनीय हैं लेकिन मुख्यमन्त्री को वास्तव में और अधिक कठोर कदम उठाने की जरूरत है उन्हें प्रदेश भर की पीड़ित माँ बहिनों के हक में पूरे प्रदेश में शराव बंदी की घोषणा कर देनी चाहिये उक्त भावना व्यक्त करते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता गंज बासौदा को जिला बनाओ अभियान संयोजक शैलेन्द्र सक्सेना ने कहा कि शराव के कारण आज अनेकों घर बर्बाद हो गये हैं। शराव के नशे के कारण ही अर्थ पूर्ति हेतु घरों में पति पत्नी में कलह,युवाओं में बढ़ती नशा खोरी नशे में मदहोश लोगों द्वारा बलात्कार,हत्या जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं युवा वर्ग के युवक यवतियों में विवाह पूर्व ही मॉडर्न बनने के चक्रव्यूह में अनैतिक सम्बन्ध पनप रहे हैं जिनका परिणाम नव युवतियों एवं नव योवनाओं की आत्म हत्याओं के रूप में देखने को मिल रहा है । इस प्रकार की विसंगतियों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमन्त्री को पुरे प्रदेश में शराव तथा नशे के सम्पूर्ण माध्यमों जैसे गांजा,चरस,भांग,अफीम,कोकीनएवम्गुटखा इत्यादि पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए । ऐसा होने से राजस्व की हानि होगी परंतु इन जान लेवा मादक द्रव्यों ,पदार्थों पर रोक लगने से जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होने से बच जायेगा एवं दूसरे मदों से राजस्व की क्षति पूर्ति हो जायेगी। शैलेन्द्र सक्सेना ने कहा कि वे अब जिला बनाओ अभियान के जन जागरण के साथ साथ शराव एवं अन्य नशीले मादक पदार्थों पर भी प्रतिबन्ध लगाने हेतु जन जागरण आम सभाओं बैठकों नुक्कड़ नाटकों व लोक संगीत के द्वारा जन सहयोग से आयोजित करेंगे ।उन्होंने सभी के सहयोग की भावना जन हित में व्यक्त की है।
No comments:
Post a Comment