Pages

click new

Sunday, January 31, 2016

खजुराहो नृत्य समारोह की व्यवस्थाओं हेतु स्थानीय समिति की बैठक, आइसना के सुझाव पर स्वीकृति प्रदान

 Toc news @ Khujraho

दिनांक 30 जनवरी 2016 की शाम को 6:30 बजे छतरपुर कलेक्टर डॉ मसूद अख्तर जी की अध्यक्षता में खजुराहो नगर परिषद् के सभागार कक्ष में दिनांक 20 फरवरी 2016 से 26 फरवरी 2016 तक होने वाले खजुराहो नृत्य समारोह की व्यवस्थाओं हेतु स्थानीय समिति की हुई बैठक।

बैठक में राजनगर विधायक श्री कुंवर विक्रम सिंह जी नातीराजा, चंदला विधायक श्री आर डी प्रजापति जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश प्रजापति जी, बमीठा मंडल के भा ज प अध्यक्ष श्री दिनेश गौतम जी, बी जे पी के जिला महा मंत्री संजय रैकवार खजुराहो नगर परिषद् की अध्यक्ष महोदया श्री मती कविता सिंह जी, छतरपुर SP श्री ललित शाक्यवार जी, राजनगर SDM सुश्री सोनिया मीणा जी, तहसीलदार महोदय बलबीर रमण जी, खजुराहो CMO अरुण पटैरिया जी, पी आर ओ श्री लक्षमण सिंह जी एवं पी आर ओ एडिशनल श्री देवेन्द्र सिंह जी एवं अन्य अधिकारी गण, गणमान्य नागरिक, आइसना के प्रदेश सचिव अविनाश कुमार तिवारी, एवं अध्यक्ष् खजुराहो होटल्स एसोसिएशन, संभाग अध्यक्ष श्री देवेन्द्र चतुर्वेदी जी, आइसना के संभाग महासचिव एवं विश्व् हिन्दू परिषद् के जिला महामंत्री, श्री अनुपम गुप्ता जी, जिलाध्यक्ष श्री भास्कर पाठक जी, आइसना के संभाग सह सचिव श्री सचिन ताम्रकार जी सभी आइसना के पत्रकार साथी, एवं अन्य पत्रकार साथी, मुराद अली जी, आनंद (अन्नू) अग्रवाल जी, ब्रजेंद्र नायक, तुलसीदास सोनी, राजू चौहान जी,  आर एस एस एवं खजुराहो होटल्स एसोसिएशन के संजीव शुक्ला जी, समिति के अन्य सदस्य, समाज के लोग, अन्य  अधिकारी वगैरह भी बैठक में मौजूद थे। एजेंडा के अलावा भी अन्य विषयों पर अध्यक्ष् महोदय जी  कलेक्टर साहब ने अपनी सहमति दी।

आइसना के प्रदेश सचिव अविनाश कुमार तिवारी ने दो सुझाव दिये जिसे अध्यक्ष महोदय ने स्वीकृति प्रदान की।
1. नृत्य उत्सव में आये सभी लोगों को पीने के लिए आरो का पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था  पर विचार किया जाये।
अध्यक्ष महोदय जी ने CMO श्री पटैरिया जी को यह व्यवस्था करने के लिए कहा।
खजुराहो नगर परिषद् सभी के लिये आरो का पानी उपलब्ध कराएगी।
2. नृत्योत्सव उपरान्त नृत्योत्सव  परिसर की बाउण्ड्री वाल बनाकर साफ स्वकक्ष हरा भरा रख कर परिसर को जानवरों से सुरकक्षित रखने हेतु गेट लगाकर आम जन मानस को निशुल्क घूमने हेतु व्यवस्थित करने पर विचार किया जाये। ताकि पश्चमी मन्दिर समूह के अन्दर घूमने वाले सैलानियों को आस पास भी हरा भरा नजारा दिखाई दे।
अध्यक्ष महोदय जी ने अनिल कुमार को बताया कि वह कैसे इसको मैनेज कर सकते हैं। अनिल कुमार जी ने अपनी सहमति दी।
अन्य लोगों ने भी सुझाव दिये।
3. मणिपुर व्यंजनों के साथ बुंदेलखंड के व्यंजनों को भी उपलब्ध कराया जाये। जिसे अनिल कुमार जी ने विचार करेंगे के लिए कहा।
4. सी एम ओ श्री अरुण पटैरिया जी ने प्रस्ताव रखा कि खजुराहो के लोगों द्वारा हमेशा विभिन्न तरह के सुझाव दिए जाते हैं, जिनपर अमल करने में कठिनाई होती है अतः कलेक्टर साहब को अध्यक्ष होने के नाते इस बैठक के पहले भोपाल में जो बैठक होती है उसमें बुलाया जाना चाहिये।

अन्त में छतरपुर SP श्री ललित शाक्यवार जी ने बैठक में पधारे सभी लोगों से सहयोग के लिए कहा एवं बैठक में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

अविनाश कुमार तिवारी
प्रदेश सचिव (म. प्र.)
आइसना
ऑल इंडिया स्मॉल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन
होटल लेकसाइड
खजुराहो
9425143675
7869176133

No comments:

Post a Comment