Pages

click new

Friday, January 15, 2016

IAS की धमकी के बाद हरकत में आई पुलिस, कंडक्टर को किया गिरफ्तार

Toc News
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अजीत वसंत के चोरी गए गहनो के मामले में दरभंगापुलिस ने गुरूवार को नीरजा ट्रैवल्स के कंडक्टर हीरा सिंह को खगड़िया के बेला सिमरी से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि हीरा ने खुद को निर्दोष बताया. इस मामले मेंपुलिस को अब ट्रैवल्स के खलासी की तलाश है जो कि फरार है.बता दें कि आईएएस अजीत 23 अक्तूबर 2015 को पत्नी रूपल ठाकुर के साथ अंधराठाढ़ी से पटना जा रहे थे. इसी दरम्यान दरभंगा बस स्टैंड पर उनका बैग चोरी हो गया था. उसमें उनकी पत्नी के गहने थे. इस संबंध में उन्होंने दरभंगा के विवि थाना में केस दर्ज़ कराया था.

आईएएस ने इस संबंध में बिहार सरकार से भी न्याय की गुहार लगाई थी. लेकिन करीब तीन महीने बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने आगामी 20 जनवरी को दरभंगा एसएसपी के समक्ष धरना पर बैठने का एलान कर दिया था. उसके बाद पुलिस हरकत में आई.पुलिस को अब बस के खलासी की तलाश है. आईएएस अजीत मूल रूप से मधुबनी के अंधराठाढ़ी के निवासी हैं. वे छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव के मोहला में एसडीएम के पद पर तैनात ह

No comments:

Post a Comment