Pages

click new

Wednesday, February 17, 2016

इन 68 गांवों में खेती होती है अफीम की, कारोबार है जिस्म का!

Toc news
मध्यप्रदेश का नीमच जिला अफीम की खेती के लिए मशहूर है, लेकिन इसी जिले के मालवा क्षेत्र के माथे पर अब वेश्यावृत्ति का बदनुमा दाग लग रहा है। यहां रहने वाली एक विशेष समुदाय की महिलाएं वेश्यावृत्ति की तरफ तेजी से बढ़ रही हैं।

मालवा, नीमच, मन्दसौर और रतलाम के करीब 68 गांवों में 250 से अधिक डेरे हैं, जहां खुलेआम वेश्यावृत्ति होती है। जिसकी वजह से अंचल में बड़ी तेजी से एड्स अपने पांव पसार रहा है।

नीमच से करीब पांच किलोमीटर दूर देह व्यापार की बड़ी मंडी जेतपुरा में जिला प्रशासन ने बड़ी  कार्रवाई करते हुए पांच युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जेतपुरा में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

टीआई हितेश पाटिल ने बताया कि एसपी मनोज कुमार सिंह और सीएसपी अभिषेक दीवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जेतपुरा में देर रात दबिश दी। पुलिस के कुछ सिपाही ग्राहक बनकर पहुंचे। हाई-वे किनारे खड़ी युवतियों ने उन्हें इशारा किया और सौ—सौ रूपए के हस्ताक्षरयुक्त नोट भी दिये। इतने में पुलिस की एक टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच युवतियों को गिरफ्तार किया है।

No comments:

Post a Comment