Pages

click new

Wednesday, February 17, 2016

प्रेमी जोड़े से वसूली करते इंदौर में पकड़ाया शाजापुर कोतवाली में पदस्थ एसआई उमेश चौहान

Toc news
इंदौर के रालामंडल अभयारण मे पर्यटको के साथ लूट करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है…बदमाश अपने आप को क्राईमब्रांच के अधिकारी बताकर दो प्रेमीजोडी से अवैध तरीके से रुपयो की मांग कर रहे थे…शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनो आरोपियो को हिरासत मे ले लिया है…पकडाए बदमाशो मे एक आरोपी शाजापुर कोतवाली का सब इंस्पेक्टर बताया जा रहा है… पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो प्रेमी जोडे रालामंडल अभ्यारण पर्यटन से मकसद के पहुचे थे…इसी दौरान दो युवक अपने आप से क्राईमब्रांच का अधिकारी बताकर पर्यटको से अवैध रुपयो की मांग की…बताया जा रहा है की दोनो आरोपियो ने प्रेमी युगलो से हजारो रुपयो की मांग की थी..लेकिन बाद मे फरियादियो ने करीब 500 सौ रुपए देकर मामले को रफादफा करने लगे…इसी दौरान जमकर हंगामा हुआ…जिसके बाद अभ्यारण मे मौजूद लोगो ने दोनो आरोपियो को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया है…पुलिस ने बताया की आरोपी उमेश चौहान औऱ ममलेश कुमावत अभ्यारण मे जाकर पुलिस की धौंस दिखाकर घुमने आए लोगो से अवैध वसूली कर रहे थे..हालांकी पकडाए आरोपी ममलेश कुमावत ने आरोपो को सिरे से खारिज कर दिया है वही दुसरे साथी उमेश चौहान को शाजापुर के कोतवाली मे एसआई के पदस्थ होने की बात की पुष्टी की है… यह कोई पहला मामला नही है जब इस तरह की घटना पर्यटन स्थलो मे सामने आई है..इसके पहले मे चोरल,पातालपानी औऱ कजलीगढ मे भी पर्यटको से साथ मारपीट,लूट और दुष्कर्म के प्रयास के मामले सामने आ चुके है..जिसके बाद सुरक्षा के कई दावे पुलिस विभाग औऱ प्रशासन द्वारा की गई,…लेकिन उसके वाबजूद नतीजा शिफर रहा…इस तरह की घटना से साफ तौर पर एक बार फिर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खडे होने लगे है…...

No comments:

Post a Comment