भारतीय पुलिस सेवा के एक दर्जन वरिष्ठ अफसरों की पदोन्नति व नई पदस्थापना के आदेश संभवत: एक दो दिन में जारी हो जाएंगे। इससे पुलिस रेंज में पदस्थ अफसरों समेत पुलिस मुख्यालय में तैनात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों व महानिरीक्षकों को नया काम मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक पदोन्न्ति की फाइल गृह विभाग से अनुमोदन के बाद मुख्यसचिव के पास सोमवार को भेजी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एसीएस बीपी सिंह व डीजीपी सुरेंद्र सिंह से फेरबदल के संबंध में चर्चा भी हो चुकी है। इसमें रेंज तथा मुख्यालय में पदस्थ महानिरीक्षकों को बदला जाएगा। इस कड़ी में उज्जैन आईजी वी मधुकुमार बाबू के नाम को लेकर असमंजस है, दो महीने बाद शुरू होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों से बाबू लंबे समय से जुड़े हैं, ऐसे में उन्हें बदलने के बजाए सरकार इसी रेंज में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है। यदि ऐसा हुआ तो मप्र में रेंजों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों की संख्या दो हो जाएगी। इंदौर में भी एडीजी विपिन माहेश्वरी पदोन्न्ति के काफी समय बाद भी पदस्थ हैं। शहडोल आईजी के.बाबूराव को बदला जाएगा, भोपाल और रीवा में भी नए आईजी की आमद की सुगबुगाहट है। इधर मुख्यालय में तैनात पदोन्नत होने वाले अधिकारी सोमवार को अपनी शाखा का पेंडिंग काम तेजी से निपटाने में जुटे रहे। इस फेरबदल को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कानून व्यवस्था में कसावट पर लगातार जोर दे रहे मुख्यमंत्री हाल में पुलिस को अपना तंत्र मजबूत करने की हिदायत दी है। लिहाजा डीआईजी के पदों को भरना भी प्राथमिकता में हैं। एडीजी बनने वाले अफसरों में वरुण कपूर, उपेंद्र जैन, आलोक रंजन, के बाबूराव, वी मधुकुमार बाबू, प्रज्ञा ऋचा, आरके गुप्ता के नाम हैं। आईजी वेतनमान में विवेक शर्मा, साजिद फरीद शापू, आरके मराठे, डीके आर्य पदोन्न्त होंगे। आईएएस बदलाव की तैयारी पूरी सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अफसरों को बदलने की तैयारी भी कर ली है। सूत्रों का कहना है कि यह आदेश भी जल्द जारी होंगे। इसकी वजह विधानसभा का लंबा बजट सत्र है, जो अगले सप्ताह शुरू हो रहा है। राज्य सरकार शहडोल, ग्वालियर के संभागआयुक्त समेत टीकमगढ़, छतरपुर, रायसेन, मंडला, भोपाल, विदिशा कलेक्टरों समेत आधा दर्जन प्रमुख सचिव व सचिव स्तर के अफसर बदल सकते हैं। यह फेरबदल अपर मुख्यसचिव अरुणा शर्मा के केंद्र में जाने के समय से अटका हुआ है।
Pages
▼
click new
▼
Wednesday, February 17, 2016
प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, आईपीएस व आईएएस बदलेंगे
भारतीय पुलिस सेवा के एक दर्जन वरिष्ठ अफसरों की पदोन्नति व नई पदस्थापना के आदेश संभवत: एक दो दिन में जारी हो जाएंगे। इससे पुलिस रेंज में पदस्थ अफसरों समेत पुलिस मुख्यालय में तैनात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों व महानिरीक्षकों को नया काम मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक पदोन्न्ति की फाइल गृह विभाग से अनुमोदन के बाद मुख्यसचिव के पास सोमवार को भेजी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एसीएस बीपी सिंह व डीजीपी सुरेंद्र सिंह से फेरबदल के संबंध में चर्चा भी हो चुकी है। इसमें रेंज तथा मुख्यालय में पदस्थ महानिरीक्षकों को बदला जाएगा। इस कड़ी में उज्जैन आईजी वी मधुकुमार बाबू के नाम को लेकर असमंजस है, दो महीने बाद शुरू होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों से बाबू लंबे समय से जुड़े हैं, ऐसे में उन्हें बदलने के बजाए सरकार इसी रेंज में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है। यदि ऐसा हुआ तो मप्र में रेंजों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों की संख्या दो हो जाएगी। इंदौर में भी एडीजी विपिन माहेश्वरी पदोन्न्ति के काफी समय बाद भी पदस्थ हैं। शहडोल आईजी के.बाबूराव को बदला जाएगा, भोपाल और रीवा में भी नए आईजी की आमद की सुगबुगाहट है। इधर मुख्यालय में तैनात पदोन्नत होने वाले अधिकारी सोमवार को अपनी शाखा का पेंडिंग काम तेजी से निपटाने में जुटे रहे। इस फेरबदल को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कानून व्यवस्था में कसावट पर लगातार जोर दे रहे मुख्यमंत्री हाल में पुलिस को अपना तंत्र मजबूत करने की हिदायत दी है। लिहाजा डीआईजी के पदों को भरना भी प्राथमिकता में हैं। एडीजी बनने वाले अफसरों में वरुण कपूर, उपेंद्र जैन, आलोक रंजन, के बाबूराव, वी मधुकुमार बाबू, प्रज्ञा ऋचा, आरके गुप्ता के नाम हैं। आईजी वेतनमान में विवेक शर्मा, साजिद फरीद शापू, आरके मराठे, डीके आर्य पदोन्न्त होंगे। आईएएस बदलाव की तैयारी पूरी सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अफसरों को बदलने की तैयारी भी कर ली है। सूत्रों का कहना है कि यह आदेश भी जल्द जारी होंगे। इसकी वजह विधानसभा का लंबा बजट सत्र है, जो अगले सप्ताह शुरू हो रहा है। राज्य सरकार शहडोल, ग्वालियर के संभागआयुक्त समेत टीकमगढ़, छतरपुर, रायसेन, मंडला, भोपाल, विदिशा कलेक्टरों समेत आधा दर्जन प्रमुख सचिव व सचिव स्तर के अफसर बदल सकते हैं। यह फेरबदल अपर मुख्यसचिव अरुणा शर्मा के केंद्र में जाने के समय से अटका हुआ है।
No comments:
Post a Comment