Pages

click new

Friday, March 11, 2016

मध्यप्रदेश में महिलाएं भी रिश्वत लेने में पीछे नहीं है

Toc news
अब प्रदेश के मंडला जिले में महिला सरपंच रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, मामला मोहगांव ग्राम पंचायत का है, जहां सरपंच शकुंतला बाई ने इंदिरा आवास योजना की राशि स्वीकृत करने के एवज में गांव की ही महिला गीता बाई से रिश्वत मागी थी, इस मामले में गीता बाई ने रिश्वत देने से इनकार किया तो सरपंच ने उसकी राशि अटका कर रख दी। इससे परेशान गीता ने रिश्वत देने के बजाए लोकायुक्त एसपी को इसकी शिकायत कर दी। लोकायुक्त एसपी ने शिकायत की तस्दीक करने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से महिला सरपंच को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों धरदबोचा।

इससे पहले रिश्वत लेते पकड़ी गईं ये महिलाएं -
👉सतना जिले में ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में 500 रुपए की रिश्वत लेते शाहपुर हल्का की पटवारी अराधना त्रिपाठी को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया।

👉सागर में कृषि उपज मंडी की एक महिला इंस्पेक्टर ममता बाथम सब्जी मंडी में आढ़त का लायसेंस देने के एवज में पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई।

👉मंदसौर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने महिला बाल विकास अधिकारी अंशुबाला मसीह को 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

👉रीवा जिले में इंदिरा आवास की स्वीकृति के लिए 10 हजार की रिश्वत लेते हुए शिवराजपुर महिला सरपंच को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा था।

👉देवास जिले में महिला सरपंच सुशीला कोरकू को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते उन्हीं के घर पर गिरफ्तार किया गया।

👉रीवा में लोकायुक्त पुलिस ने महिला सरंपच बूटान साहू और पति राजमणि साहू को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इंदिरा आवास योजना के तहत राशि जारी करने के एवज में रिश्वत की यह राशि ली जा रही थी।

👉रीवा जिले के मनगवां नगर पंचायत की अध्यक्ष सीता साकेत और उनके पति विवेक साकेत को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

👉सिवनी जिले के कान्हीवाडा पशु चिकित्सालय में पदस्थ महिला चिकित्सक को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।

👉सतना जिले के जनपद नागौद के खैरा पंचायत की सचिव निर्मला विश्वकर्मा को 1,500 रुपए और ग्राम सहायक नारायण सिंह को 1,000 रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया।

👉उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रतलाम आयुष विभाग की महिला अधिकारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई रिटायर्ड आयुष अधिकारी की शिकायत पर की गई थी।

👉लोकायुक्त पुलिस ने अलीराजपुर में महिला पटवारी विनिता अम्लियार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा। हल्का नंबर 103 की पटवारी विनिता एक जमीन के नामांतरण के एवज में 2000 रुपए रिश्वत ले रही थी।
👉सागर लोकायुक्त पुलिस ने टीकमगढ़ में पटवारी शोभना चतुर्वेदी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

No comments:

Post a Comment